पटना: बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून आगे बढ़ चुका है और आने वाले दो दिनों में पूरे बिहार में इसके विस्तार के लिए परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल बनी हुई हैं. फिलहाल, मानसून बिहार के उत्तरी सीमा सुपौल जिले से होकर गुजर रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 17 से 21 जून के बीच राज्य के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं. कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है.
पिछले 24 घंटों के भीतर, 17 जून की सुबह 8:30 बजे तक सिवान जिले के आंदर में सर्वाधिक 8 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. वहीं, कई जिलों में तेज हवाओं की भी रिपोर्ट सामने आई है. औरंगाबाद में हवा की गति 41 किमी प्रति घंटा दर्ज हुई, जबकि मधेपुरा और शेखपुरा में यह 39 किमी प्रति घंटा रही. डुमारांव, जीरादेई, बिक्रमगंज, सुखेत, अरवल, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, राजगीर, अगवानपुर, बेगूसराय, सरैया, पूसा और आईआईटी पटना समेत कई स्थानों पर 30-37 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली.
हालांकि बारिश की शुरुआत के बावजूद गर्मी से फिलहाल पूरी राहत नहीं मिली है. कल छपरा में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा, जिससे उमस और गर्मी का असर बरकरार है. राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने जनता को सतर्क रहने की अपील की है और बारिश व तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!