trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02803324
Home >>पटना

Bihar Monsoon Update: तीन से पांच दिनों में बिहार में हो सकती है मानसून की एंट्री, राहत की होगी बारिश

Bihar Monsoon Update: बिहार में अगले तीन से पांच दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रवेश की संभावना है, जिससे तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आएगी. पिछले 24 घंटों में उत्तरी बिहार में प्री-मॉनसूनी बारिश दर्ज की गई है.

Advertisement
बिहार में मॉनसून की एंट्री पक्की
बिहार में मॉनसून की एंट्री पक्की
Saurabh Jha|Updated: Jun 16, 2025, 05:41 PM IST
Share

पटना: अगले तीन से पांच दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून (South West Monsoon) बिहार में प्रवेश कर सकता है. इसके अलावा तीन दिनों में तापमान दो से चार डिग्री नीचे जा सकता है. मौसम विभाग ने यह अनुमान जाहिर किया है. पिछले 24 घंटों में राज्य के उत्तरी भागों के अधिकांश हिस्सों में वर्षा दर्ज की गई. मानसून के आ जाने से गर्मी से राहत मिल सकती है.

पटना के मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि जैसा कि पूर्वानुमान था कि 15 जून तक अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. इसके तहत राज्य के अधिकांश जगहों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हुई है. हालांकि लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिली है. इसका कारण वातावरण में आर्द्रता की मात्रा में वृद्धि है.

उन्होंने कहा कि तापमान कम होने के बाद भी 'एक्चुअल फील टेम्परेचर' ज्यादा महसूस हो रहा है. अगले पूर्वानुमान को लेकर उन्होंने कहा कि अगले दो से चार दिनों में तापमान और गिर सकता है. दिन और रात में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. अगले दो से तीन दिन के बाद गर्मी से और भी राहत मिलने की संभावना बन रही है.

इस बीच प्री-मानसूनी बारिश के तहत किशनगंज के पोठिया में सर्वाधिक वर्षा 126.6 मिलीमीटर दर्ज की गई. रविवार को पटना के अधिकतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 41.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी सबसे गर्म स्थान रहा.

बता दें कि हालिया दिनों में बिहार समेत उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में हीटवेव का कहर देखने के लिए मिला है, जिससे दिन और रात के अधिकतम तापमान में तेज वृद्धि हुई है.

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें- बिहार में 105 किमी/घंटे की रफ्तार से आने वाली हैं तूफानी हवाएं, भारी बारिश भी होगी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}