बिहार में अब पेशेवर अपराधियों के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. पटना पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने बताया कि अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि कई अपराधी लूट की कमाई से अपना घर, गाड़ी और अन्य संपत्तियां खरीदते हैं, तो उसे अब सरकार अटैच करेगी.
प्रेस वार्ता में एडीजी ने बताया कि कट्टर अपराधियों के लिए बिहार में हाई-सिक्योरिटी जेल बनाई जाएगी. यह जेल सुदूर इलाकों में होगी, जहां मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करेगा. इससे अपराधी जेल के अंदर बैठकर साजिश नहीं रच पाएंगे.
पटना पुलिस ने साफ कर दिया है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस के पास 4,000 अपराधियों का डाटाबेस मौजूद है. पटना पुलिस ने कहा कि अगर कोई गैंग से ताल्लुक रखता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिस ने अपराधियों के परिवारवालों को भी आगाह किया है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें. अगर वे यह नहीं जानेंगे कि पैसा कहां से आ रहा है, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
पटना पुलिस के सख्त रुख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एसटीएफ की टीम ने बिहार समेत छह राज्यों में छापेमारी की. गुड़गांव, छत्तीसगढ़ और जम्मू पुलिस की मदद से अपराधियों को पकड़ा गया. मिथलेश उर्फ बल्ली को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया, वहीं नितिन पांडे जो हवाई जहाज से अक्सर यात्रा करता था उसे भी पकड़ा गया.
वहीं पटना में हुए जीवा और तनिष्क लूट कांड के मामले में एसटीएफ की जांच आगे बढ़ चुकी है. अब तक 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य अभी फरार हैं.
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि कई अपराधी जेल के अंदर से ही अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं. पटना पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा. हाजीपुर डकैती कांड को ओमकार नाथ सिंह और प्रिंस उर्फ चंदन पश्चिम बंगाल की जेल से संचालित कर रहे थे. इन अपराधियों ने जेल के अंदर से ही नए युवाओं को अपराध की दुनिया में धकेला. इन पर भी कार्रवाई की तयारी है.
ये भी पढ़ें- वक्फ बिल पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार का बड़ा बयान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!