trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02688285
Home >>पटना

मौका...मौका...मौका! जी हां, बिहार पुलिस में भर्ती का सुनहरा अवसर, 19,838 पोस्ट पर निकली वैकेंसी

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 19,838 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी बिना देर किए सारी जानकारी यहां से ले सकते हैं.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Mar 21, 2025, 11:03 AM IST
Share

Bihar Police Constable Recruitment 2025: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 19,838 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती के लिए पंजीकरण खोला गया है. पंजीकरण विंडो 18 अप्रैल, 2025 तक खुली रहेगी.

CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: आवेदन कैसे करें, जानिए

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें. नए पेज पर दिखाई देने वाले पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें, फिर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें.अपने पात्रता की जांच करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. इसके बाद आवेदन पत्र जमा करें और पेज डाउनलोड करें. साथ ही भविष्य के लिए हार्ड कॉपी डाउनलोड करें या प्रिंट आउट लें.

​यह भी पढ़ें:केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद के मामा को अपराधियों ने मारी गोली

पात्रता मानदंड और आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को क्लास 12 या इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या मौलवी (बिहार मदरसा बोर्ड) या शास्त्री/आचार्य (अंग्रेजी के साथ) जैसी समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. एससी/एसटी उम्मीदवारों, बिहार की सभी श्रेणियों की महिलाओं और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 180 रुपये देना होगा. अन्य सभी उम्मीदवारों को 675 रुपये का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें:PM Modi Bihar Visit: 24 अप्रैल को मधुबनी आएंगे पीएम मोदी, बेरोजगारों को देंगे गिफ्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}