Bihar Police Admit Card: केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट जारी की है. 20 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं. जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 20 जुलाई को है, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मोतिहारीः गालीबाज थानेदार का ऑडियो वायरल, दारोगा को दी हाजत में बंद करने की धमकी
परीक्षा की तिथिया और एडमिट कार्ड रिलीज शेड्यूल
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 16 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक कई चरणों में आयोजित की जाएगी. हर परीक्षा तिथि के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की एक निर्धारित तिथि है. 20 जुलाई की परीक्षा के लिए- 13 जुलाई को एडमिट कार्ड, 23 जुलाई की परीक्षा के लिए- 16 जुलाई, 27 जुलाई की परीक्षा के लिए- 20 जुलाई, 30 जुलाई की परीक्षा के लिए- 23 जुलाई, 03 अगस्त की परीक्षा के लिए- 27 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि परीक्षा राज्य के सभी 38 जिला मुख्यालयों में स्थित कुल 627 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. हर परीक्षा फेज में करीब 2.5 से 3 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. प्रवेश समय सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को समय से काफी पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे की सलाह दी गई है. ताकि प्रवेश प्रक्रिया और चेकिंग में कोई समस्या न हो.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!