trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02815043
Home >>पटना

Good News: पासपोर्ट वेरिफिकेशन में बिहार पुलिस लाजवाब! केंद्र सरकार ने किया सम्मानित

Bihar News: पासपोर्ट वेरिफिकेशन में बिहार पुलिस की कार्य प्रणाली सराहनीय है. केंद्र सरकार की ओर बिहार पुलिस को ‘सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्नाइजेशन’ से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान सर्वश्रेष्ठ राज्य पुलिस बल को दिया जाता  है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
K Raj Mishra|Updated: Jun 25, 2025, 06:57 AM IST
Share

Bihar News: पासपोर्ट वेरिफिकेशन में बिहार पुलिस का कार्य शानदार है. बिहार में पासपोर्ट वेरिफिकेशन में पुलिस सिर्फ 12 दिनों का समय लेती है. इतना कम समय देश के किसी अन्य राज्य की पुलिस नहीं लेती है. केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार पुलिस की इस तत्परता को सम्मानित किया है. विदेश मंत्रालय की ओर से बिहार पुलिस को सर्वश्रेष्ठ राज्य पुलिस बल को दिया जाने वाला ‘सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्नाइजेशन’ सम्मान दिया गया है. बिहार पुलिस के आईजी राकेश राठी ने नई दिल्ली में विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा से यह सम्मान प्राप्त किया है.

पुलिस मुख्यालय में मंगलवार (24 जून) को आयोजित प्रेस वार्ता में विशेष शाखा के एडीजी सुनील कुमार ने बताया कि पांच लाख से कम पासपोर्ट आवेदन वाले राज्यों की श्रेणी में बिहार को पहला स्थान मिला है. वर्तमान में बिहार पुलिस औसत 12 दिन में पासपोर्ट आवेदनों का सत्यापन कर रही है. यह औसत पिछले पांच सालों में 18 दिन से लगातार घटता आ रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग अब इसे और बेहतर बनाते हुए 10 दिन से भी कम समय में सत्यापन का लक्ष्य लेकर चल रहा है. इसके लिए प्रदेश के सभी 1128 पुलिस स्टेशनों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पुलिस स्टेशनों को टैबलेट भी दिया गया, जिस पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया डिजिटल और तेज हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार के हर पंचायत में सरकार बनाएगी विवाह मंडप, नीतीश कैबिनेट ने लिए 46 अहम फैसले

एडीजी सुनील कुमार ने बताया कि बिहार में पिछले वर्ष 2024 में कुल चार लाख 38 हजार 994 आवेदन पासपोर्ट बनाने के लिए आए थे. इनमें सर्वाधिक 63 हजार सिवान जिले से आए हैं. इसके बाद 52 हजार आवेदनों के साथ गोपालगंज दूसरे और 40 हजार आवेदनों के साथ पटना तीसरे स्थान पर है. पासपोर्ट के सबसे कम आवेदन खगड़िया जिले से प्राप्त हुए हैं. यहां सत्यापन का औसत समय भी सिर्फ पांच दिन है. एडीजी ने बताया कि मई से चिप लगा पासपोर्ट जारी किया जा रह है. इस खास तरह के चिप में एमिग्रेशन से लेकर अन्य सभी तरह की जानकारी अपलोड रहेगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}