Bihar Police Transfer-Posting: बिहार में कानून व्यवस्था पर घिरी नीतीश सरकार ने अब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. बिहार सरकार ने आज (गुरुवार, 07 अगस्त) पुलिस सेवा के 26 डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया है. बिहार पुलिस सेवा के जिस 26 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें सहरियार अख्तर को राजगीर में ASP स्थित बिहार पुलिस अकादमी में ASP बनाया है. वहीं सुनीता कुमारी को सीतामढ़ी मेंपुपरी का SDPO बनाया है. पोलस्त कुमार को डुमरांव, प्रेमचंद सिंह को पटना में स्थित BSAP-16 का ASP बनाया है. बिहार के गृह विभाग की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया कि बिहार पुलिस अकादमी में सुमित कुमार को सीनियर डीएसपी के पद पर भेजा गया है. वहीं राजेश कुमार को झाझा का SDPO बनाया गया है. ज्योति शंकर को पूर्णिया सदर का SDPO-1 बना दिया गया है. कुमार ऋष राज को नालंदा के हिलसा का SDPO-2 बनाया गया है. राजेश कुमार को मुजफ्फरपुर का रेल डीएसपी बनाया गया है. बिपिन कुमार को गया के मुख्यालय डीएसपी-2 की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- पटना में छात्रों का हल्ला बोल, STET परीक्षा को लेकर सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन
इसके अलावा नव वैभव को पटना में ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है. रामकृष्णा को कटिहार का साइबर क्राइम डीएसपी बनाया गया है. गोपाल कृष्ण को जहानाबाद डीएसपी साइबर क्राइम बनाया गया है. पटना में साइबर क्राइम की जिम्मेदारी डीएसपी नवल किशोर को दी गई है. डीएसपी कुमार संजय को पुलिस मुख्यालय में लॉ एंड ऑर्डर ब्रांच में भेजा गया है. अतनु दत्ता को बेतिया का ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है. शैलेश प्रीतम को बनमनखी का SDPO बनाया गया है.
वहीं सुशील कुमार अररिया का SDPO बनाया गया है. राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी नालंदा में डीएसपी साइबर क्राइम बनाया गया है. डीएसपी रेणु कुमारी को पटना में BSAP-16 भेजा गया है. मो वसिम फिरोज को पटना में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीएसपी बनाया गया है. अलय वत्स को मुजफ्फरपुर पूर्वी का डीएसपी-1 बनाया गया है. राजेश रंजन को पटना का SDPO टाउन-1 बनाया गया है. अमरेन्द्र कुमार झा को दानापुर SDPO-2 बनाया गया है. नरेद्र कुमार को पटना में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का एसपी बनाया गया है. सुनिल कुमार सिंह को शिवहर में मुख्यालय डीएसपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- दो कॉरिडोर और 26 स्टेशन..., पटना मेट्रो में अबतक कितना काम पूरा हुआ? PMRCL का अपडेट
बिहार सरकार ने 6 IPS का ट्रांसफर किया है. जिनका ट्रांसफर हुआ है उनमें 2021 बैच मो० मोहिबुल्लाह अंसारी को पटना में SDPO लॉ एंड ऑर्डर-2 बनाया गया है. 2022 बैच की शैलजा को नालंदा के हिलसा का SDPO-1 बनाया गया है. इसी बैच के संकेत कुमार रोहतास में बिक्रमगंज का SDPO बनाया गया है. गरिमा को मुजफ्फरपुर में सरैया का SDPO बनाया गया है. 2022 बैच की ही साक्षी कुमारी बेगूसराय में बलिया का SDPO बनाया गया है. वहीं, 2023 बैच की कोमल मीणा को पटना में मसौढ़ी का SDPO-1 बनाया गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!