trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02803933
Home >>पटना

Bihar News: बिहार में लड़कों के लिए कहां से लाओगे बहू? बड़ी तेजी से घट रहा लिंगानुपात! जानें 1000 लड़कों पर हैं कितनी लड़कियां

Bihar News: नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लड़कियों की संख्या बड़ी तेजी से घट रही है, जोकि काफी चिंता की बात है. साल 2020 से बिहार में हर साल लड़कों की तुलना में कम लड़कियां पैदा हुई हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
K Raj Mishra|Updated: Jun 17, 2025, 09:01 AM IST
Share

Bihar Sex Ratio: बिहार में लिंगानुपात में बड़ा अंतर आ रहा है. लड़कियों की संख्या बड़ी तेजी से घट रही है, जोकि काफी चिंता की बात है. अगर अभी इस विषय पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में लड़कों की शादी के लिए लड़की मिलना मुश्किल हो जाएगा. दरअसल, बिहार में देश में जन्म के समय सबसे कम लिंगानुपात दर्ज किया गया है. यहां हर 1000 लड़कों पर सिर्फ 891 लड़कियां पैदा हुई हैं. पिछले दिनों नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) द्वारा जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. साल 2022 के डाटा के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. इस रिपोर्ट में राष्ट्रीय औसत की बात करें तो देश में प्रति एक हजार लड़कों पर 943 लड़कियां हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में साल दर साल लिंगानुपात कम हो रहा है.

रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2020 में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 1000 पर 964 था, जो साल 2021 में गिरकर 908 पर आ गया. वहीं साल 2022 में यह और भी नीचे 891 पर आ गया. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 से बिहार में हर साल लड़कों की तुलना में कम लड़कियां पैदा हुई हैं. यही वजह है कि हर साल जन्म के समय लिंगानुपात प्रदेश में लगातार घटता जा रहा है. बीते दो वर्षों में ही इसमें 73 लड़कियों की कमी आ गई है. हालांकि, सर्वाधिक लड़कियों के जन्म के मामले में बिहार का रिकॉर्ड अच्छा है. इस मामले में देश में बिहार का तीसरा स्थान है. यहां 30.70 लाख बच्चों का जन्म हुआ. इनमें 13.10 लाख लड़कियां, जबकि 14.70 लाख लड़के थे.

ये भी पढ़ें- खान सर की शादी में क्यों हुआ घूंघट पर विवाद? यूट्यूबर ने खुद खोला राज

बिहार में घटते लिंगानुपात पर हाल ही में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि एक तरफ महिलाओं पर लगातार हो रही बर्बरता और दूसरी तरफ लिंगानुपात के मामले में देश में सबसे खराब स्थिति इस बात का संकेत है कि बिहार का डबल इंजन महिलाओं के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए लिखा था कि आखिर ऐसा क्या हो रहा है कि जन्म लेने वाले बच्चों में बेटियों की संख्या लगातार गिर रही है?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}