trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02639366
Home >>पटना

बिहार के सिंघम शिवदीप लांडे की नई पारी शुरू? राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज

पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें ‘बिहार के सिंघम’ के नाम से जाना जाता है, इन दिनों राजनीति में आने की अटकलों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा उनके इस्तीफे को स्वीकार किया गया, जिसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisement
Bihar Singham Shivdeep Lande politics entry Speculation of joinning jan suraaj party
Bihar Singham Shivdeep Lande politics entry Speculation of joinning jan suraaj party
Saurabh Jha|Updated: Feb 09, 2025, 05:44 PM IST
Share

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के तेजतर्रार अधिकारी और ‘बिहार के सिंघम’ के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में, राष्ट्रपति द्वारा उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया, जिसके बाद से उनके राजनीति में प्रवेश करने की अटकलें तेज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर ‘जन सुराज फॉर बिहार’ नाम के एक पेज ने दावा किया है कि शिवदीप लांडे जल्द ही जन सुराज अभियान में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभी तक शिवदीप लांडे या जन सुराज की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

शिवदीप लांडे की पोस्ट ने दिए संकेत
शिवदीप लांडे की हाल ही में की गई एक फेसबुक पोस्ट ने उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चाओं को और तेज कर दिया. उन्होंने लिखा, "वो तो खुशबू है, हवाओं में मिल जाएगा… वर्दी एक युवा मन का सपना होती है, लेकिन सतत समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है. अब जनता से जुड़ने के लिए यूनिफॉर्म की जरूरत नहीं. कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज़." इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी वर्दी की तस्वीर भी साझा की, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अब राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं.  

जन सुराज में शामिल होने की चर्चा तेज
"जन सुराज फॉर बिहार" नामक सोशल मीडिया हैंडल पर की गई एक पोस्ट ने इस मामले को और अधिक चर्चित कर दिया है. पोस्ट में यह उल्लेख किया गया है, "बिहार के सिंघम के तौर पर प्रसिद्ध, पूर्णिया के पूर्व आईजी और तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे जल्द ही जन सुराज पार्टी में शामिल होंगे!" हालांकि, इस बारे में अभी तक शिवदीप लांडे या जन सुराज पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

कौन हैं शिवदीप लांडे और क्यों हैं इतने लोकप्रिय?
शिवदीप लांडे अपनी तेजतर्रार कार्यशैली और अपराधियों के खिलाफ कड़े रुख के लिए जाने जाते हैं. पूर्णिया के आईजी रहते हुए उन्होंने कई संगठित अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था. उनके कार्यकाल में बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर उनकी सख्त नीतियों की खूब सराहना हुई थी. वह युवाओं और आम जनता के बीच भी बेहद लोकप्रिय हैं. यही वजह है कि जब उनके राजनीति में आने की चर्चा शुरू हुई, तो बिहार की राजनीतिक गलियों में हलचल मच गई. 

ये भी पढें- मुंबई में खेसारी लाल यादव की कार को बस ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}