trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02788426
Home >>पटना

बिहार में यहां बनने जा रहा आज तक का सबसे ऊंचा गगनचुंबी अपार्टमेंट, भव्य प्रोजेक्ट का भूमिपूजन हुआ संपन्न

वीनस स्टार कंस्ट्रक्शन ने पटना में बिहार-झारखंड की सबसे ऊंची और बड़ी आवासीय इमारत 'वीनस कैपिटल हाइट्स' की नींव रखी है. 34 मंजिलों वाली इस परियोजना में कुल 10 टावर और 1100 फ्लैट होंगे.

Advertisement
पटना में खड़ा होगा बिहार-झारखंड का सबसे ऊंचा अपार्टमेंट
पटना में खड़ा होगा बिहार-झारखंड का सबसे ऊंचा अपार्टमेंट
Saurabh Jha|Updated: Jun 05, 2025, 04:47 PM IST
Share

वीनस स्टार कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को अपना मेगा प्रोजेक्ट 'वीनस कैपिटल हाइट्स' का भूमि पूजन बड़े ही धूमधाम से किया. इस खास मौके पर कंपनी के सीईओ संजय सिंह और एमडी विनय कुमार पूजा अर्चना में शामिल हुए. भूमि पूजन के बाद आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि यह अपार्टमेंट परियोजना बिहार और झारखंड की अब तक की सबसे ऊंची और सबसे बड़ी आवासीय इमारत होगी. बताया गया कि इसमें कुल 34 मंजिलें होंगी। यह इस क्षेत्र का सबसे ऊंचा रिहायशी इमारत होने वाला है.

इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह मुंबई में बने आधुनिक टाउनशिप मॉडल पर बनाया जा रहा है. प्रोजेक्ट को लेकर बताया गया कि इस आधुनिक टाउनशिप में हर वो सुविधा उपलब्ध होगी जिसकी आज के समय में जरूरत होती है. 14 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में 10 भव्य टावर बनाए जाएंगे, जिनमें कुल 1100 फ्लैट होंगे. कंपनी ने बताया कि इसमें 80% से ज्यादा हिस्सा ग्रीन और ओपन एरिया के रूप में छोड़ा जाएगा, जिससे पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा.

इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि इस टाउनशिप में ओपन लॉन, योग केंद्र, वाटर बॉडीज, स्विमिंग पूल और बच्चों के लिए पार्क जैसी सुविधाएं भी रहेंगी. परिसर का करीब 85 प्रतिशत हिस्सा हरियाली और खुले स्थान के रूप में होगा, जो इसे एक पर्यावरण अनुकूल परियोजना बनाता है. इसे खासतौर पर लोगों के आरामदायक और स्वस्थ रहन - सहन जीवन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

इस परियोजना का डिजाइन देश के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट हाफिज कांट्रेक्टर ने किया है. वहीं, वास्तु शास्त्र की दृष्टि से ‘द वैदिक विजन’ नामक विशेषज्ञ संस्था इस प्रोजेक्ट को सलाह दे रही है, जिससे आधुनिकता के साथ पारंपरिक संतुलन भी बना रहे.

वीनस स्टार को यह प्रोजेक्ट बिहार रेरा से पहले ही स्वीकृत मिल चुकी है. कंपनी का लक्ष्य है कि जनवरी 2030 से पहले यह परियोजना पूरी तरह बनकर तैयार हो जाए. यह प्रोजेक्ट बिहार के लोगों के लिए एक नई जीवनशैली और आवासीय सोच लेकर आएगा.

वीनस स्टार पिछले डेढ़ दशक से बिहार में निर्माण कार्य कर रही है और इसके कई प्रोजेक्ट समय से पहले पूरे हो चुके हैं. सगुना मोड़ स्थित 'लैंडमार्क गोल्ड', 'वीनस पैराडाइज' और 'वीनस एंपायर' जैसे प्रोजेक्ट्स ने पहले ही कंपनी को बाजार में मजबूत पहचान दिलाई है. अब ‘वीनस कैपिटल हाइट्स’ के साथ कंपनी ने बिहार के रियल एस्टेट बाजार में एक नई ऊंचाई तय की है.

ये भी पढ़ें- Bihar Transfer News: बिहार में अपर सचिव, संयुक्त सचिव समेत 16 अफसरों का तबादला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}