trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02214114
Home >>पटना

BPSC TRE-3 Paper Leak: शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 5 आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार, पटना लाया गया

BPSC TRE-3 Paper Leak: शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध थाना पटना ने 5 आरोपियों को उज्जैन से गिरफ्तार किया है.

Advertisement
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 20, 2024, 11:22 PM IST
Share

पटना: मार्च माह में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन(BPSC) द्वारा ली गई शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध थाना पटना पुलिस ने बिहार के 5 आरोपियों को उज्जैन से 18 अप्रैल को गिरफ्तार किया. जिसके बाद 19 अप्रैल को उज्जैन न्यायालय में आरोपियों को पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस 20 अप्रैल को उज्जैन से पटना लेकर रवाना हुई है. एएसपी जयंत सिंह राठौड़ व निलगंगा थाना प्रभारी विवेक कानोडिया ने मामले में पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपीयों को निलगंगा थाना पुलिस के सहयोग से बिहार की आर्थिक अपराध थाना बिहार पटना ने दबोचा है.

थाना प्रभारी निलगंगा विवेक कानोडिया ने बताया कि आरोपी भोपाल से उज्जैन होते हुए इंदौर की ओर जा रहे थे इसी बीच टीम को उज्जैन के हरि फाटक ब्रिज के यहां से आरोपियो के निकलने की सूचना मिली. सूचना को गंभीरता से लिया और आरोपियों की घेराबंदी कर धर दबोचा. चूंकि सूचना आर्थिक अपराध थाना पटना पुलिस ने दी थी आरोपियों को उनके सुपुर्द किया. आरोपी के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 में प्रकरण दर्ज है. जिन्हें न्यायालय में पेश कर आज शनिवार सुबह टीम बिहार लेकर रवाना हुई है. आरोपियों पर बिहार परीक्षा संचालन अधि. 1981 एवं धारा 66 आईटी.एक्ट में भी प्रकरण दर्ज है.

जानें क्या है आरोपियों के नाम

-प्रदीप कुमार, पिता सूर्यमनी प्रसाद, उम्र 28 साल, निवासी ग्राम शाहपुर बलवा, थाना नगर नौसा

-बल्ली उर्फ संदीप कुमार, पिता रणवीर पासवान, उम्र 28 साल, निवासी गोसाई मठ, थाना नगर नौसा

-डॉ शिव कुमार उर्फ बिट्टू, पिता संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया, उम्र 26 साल, निवासी शाहपुर बलवा, थाना नगर नौसा

 -तेज प्रकाश, पिता कृष्णदेव प्रसाद, उम्र 28 साल, निवासी पुलिस थाना कराय परशुराय, जिला नालंदा बिहार

-एक महिला आरोपी

 इनपुट- राहुल राठौड़

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: रैली के नाम पर रांची में भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन कर रहा इंडिया गठबंधन: बाबूलाल मरांडी

Read More
{}{}