Bihar Trending Quiz: बिहार के किस जिले में महिलाओं की संख्या पुरुषों के संख्या की तुलना में ज्यादा है, नहीं जानते न? लेकिन इस तरह के सवाल अक्सर किसी कंपैटेटिव एक्जाम या फिर सरकारी नौकरी के परीक्षा में पूछ दिए जाते हैं, जिसके बारे में बहुत लोगों को जानकारी नहीं होती है. इसलिए हम आपके समक्ष हर दिन सवाल-जवाब के माध्यम से 10 इसी प्रकार के प्रश्न और उत्तर आपके सामने ला रहे हैं, जो आपके ज्ञान को बिहार के प्रति बढ़ाएगा. अगर आप चाहें तो इन सवाल और उसके जवाब को नोट कर के भी रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कौन थे बिहार के अंतिम मौर्य सम्राट? एक क्लिक में जानिए ऐसे ही 10 सवालों के जवाब
सवाल 1- बिहार में सबसे लंबा रेल पुल किस नदी के ऊपर बना हुआ है?
जवाब- बिहार में सबसे लंबा रेल पुल सोन नदी के ऊपर बना हुआ है.
सवाल 2- बिहार में उगाई जाने वाली मुख्य फसलें कौन सी है?
जवाब- बिहार में उगाई जाने वाली मुख्य फसलें चावल, गेहूं और मक्का है.
सवाल 3- बिहार में पहली बार किसके द्वारा राज्य का आर्थिक-सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया था?
जवाब- बिहार में पहली बार राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण सुशील मोदी द्वारा प्रस्तुत किया गया था.
सवाल 4- बिहार में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?
जवाब- बिहार में सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ था.
सवाल 5- बिहार के किस पर्यटन स्थल पर गर्म जल के अनेक स्रोत हैं?
जवाब- बिहार के राजगीर में गर्म जल के अनेक स्रोत हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में आने वाला सबसे पहला अंग्रेज कौन, किसने बनाया था मुंगेर को अपनी राजधानी?
सवाल 6- बिहार में सबसे पहला बौद्ध सभा कहां आयोजित हुआ था?
जवाब- बिहार में सबसे पहला बौद्ध सभा राजगीर में आयोजित हुआ था.
सवाल 7- बिहार के किस जिले में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से ज्यादा है?
जवाब- बिहार के गोपालगंज जिले में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से ज्यादा है.
सवाल 8- विक्रमशिला विश्वविद्यालय में किस विषय की पढ़ाई विशेष रूप से होती थी?
जवाब- विक्रमशिला विश्वविद्यालय में विशेष रूप से तंत्र विज्ञान की पढ़ाई होती थी.
सवाल 9- बिहार में लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?
उत्तर- बिहार में लगनी राग विवाह के अवसर पर गाया जाता है.
सवाल 10- अशोक चक्र प्राप्त करने वाले बिहार के पहले व्यक्ति कौन है?
जवाब- अशोक चक्र प्राप्त करने वाले बिहार के पहले व्यक्ति रणधीर वर्मा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!