Bihar Trending Quiz: भगवान बुद्ध और महावीर की धरती कहे जाने वाली बिहार का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है, बिहार की धरती पर ही दो धर्म जैन और बौद्ध का जन्म हुआ. अगर आप किसी सरकारी नौकरी या फिर कंपैटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो बिहार से जुड़ी ये जानकारियां आपके बहुत काम आने वाली है. जो हर रोज हम आपके लिए 10 सवाल और जवाब के रूप में ला रहे हैं. अगर आप चाहें तो इन 10 सवालों और जवाबों को नोट भी करके रख सकते हैं, जो आपके लिए काफी लाभदायक होगा. चलिए आज हम आपको बिहार के राजकीय भाषा, पेड़, फूल, जानवर आदि के बारे में बताते हैं. जिसके बारे में बहुत लोगों को नहीं पता होता है, लेकिन ये सवाल अक्सर पूछ दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार के किस जिले में होती है सबसे अधिक वर्षा, कहां पड़ती है सबसे ज्यादा ठंड?
सवाल 1- बिहार की राजभाषा क्या है?
उत्तर- बिहार की राजभाषा हिंदी और उर्दू हैं.
सवाल 2- बिहार का राजकीय वृक्ष क्या है?
उत्तर- बिहार का राजकीय वृक्ष पीपल है.
सवाल 3- बिहार का राजकीय फूल क्या है?
उत्तर- बिहार का राजकीय फूल गेंदा है.
सवाल 4- बिहार का राजकीय पशु क्या है?
उत्तर- बिहार का राजकीय पशु बैल है.
सवाल 5- बिहार का राजकीय पक्षी क्या है?
उत्तर- बिहार का राजकीय पक्षी गौरैया है.
ये भी पढ़ें: क्या है बिहार शब्द का मूल अर्थ, नहीं जानते न? तो यहां जान लें, काम की जानकारी
सवाल 6- बिहार का राजकीय फल क्या है?
उत्तर- बिहार का राजकीय फल लीची है.
सवाल 7- बिहार का राजकीय गीत क्या है?
उत्तर- बिहार का राजकीय गीत मेरे भारत के कंठहार है.
सवाल 8- बिहार का राजकीय खेल क्या है?
उत्तर- बिहार का राजकीय खेल कबड्डी है.
सवाल 9- बिहार की राजकीय मछली कौन सी है?
उत्तर- बिहार की राजकीय मछली मांगुर है.
सवाल 10- बिहार का राजकीय चिन्ह क्या है?
उत्तर- बिहार का राजकीय चिन्ह बोधि वृक्ष है. जिसमें दो स्वास्तिक और प्रार्थना की माला है, इसकी नींव ईंट पर बनी है, जिसमें उर्दू में बिहार लिखा हुआ है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!