trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02850692
Home >>पटना

Bihar Voter List: वोटर आईडी में गलत हो गया है आपका नाम या पता, तो घर बैठे ऐसे करें सुधार, हो जाएगा काम

ECI Form 8: फॉर्म 8 की मदद से आप मतदाता सूची में विशिष्ट विवरणों को संशोधित कर सकते हैं. ऑफलाइन तरीके से भरने के लिए आप देश के किसी भी चुनाव कार्यालय से भी यह फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. फॉर्म 8 को ऑनलाइन भी भर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
K Raj Mishra|Updated: Jul 22, 2025, 02:41 PM IST
Share

Bihar Voter List Verification: बिहार में बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) का काम अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 25 जुलाई को गणना प्रपत्र जमा करने की आखिरी तारीख है. इसके बाद नई वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी. अगर वोटर आईडी में आपका नाम या पता या अन्य कोई जानकारी गलत छप गई हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म 8 भरकर इसे सही कर सकते हैं. यहां हम आपको मतदाता पहचान पत्र में नाम परिवर्तन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं.

क्या है फॉर्म 8?

फॉर्म 8 विशेष रूप से इसी उद्देश्य के लिए डिजाइन किया गया है, जो आपको मतदाता सूची में विशिष्ट विवरणों को संशोधित करने की अनुमति देता है. आप इस फॉर्म को आधिकारिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. ऑफलाइन तरीके से भरने के लिए आप देश के किसी भी चुनाव कार्यालय से भी यह फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- वोटर लिस्ट में दर्ज है गलत जानकारी को फॉर्म 7 भरकर सही कराएं, यहां देखें आसान तरीका

वोटर आईडी कार्ड में नाम कैसे बदलें?

  • चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां फॉर्म Fill Form 8 पर क्लिक करें. इसके बाद लॉगिन करने का विकल्प आएगा. 
  • यहां मोबाइल नंबर या ईपीआईसी संख्या भरने पर OTP आएगा. इसे डालकर लॉगिन कर लें.
  • अब 'फॉर्म 8' बटन पर टैप करें. आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा जहां आपको आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा. 
  • 'स्वयं' विकल्प चुनें और 'सबमिट' पर क्लिक करें. इसके बाद, 'मौजूदा मतदाता सूची में प्रविष्टियों का सुधार' विकल्प चुनें और 'ओके' पर क्लिक करें.
  • यहां 'राज्य, जिला और विधानसभा/संसदीय क्षेत्र' अपने आप भर जाएगा. विवरण देखें और 'अगला' पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद अपना आधार नंबर, ईमेल और मोबाइल नंबर प्रदान करें और 'अगला' पर क्लिक करें. 
  • वह विवरण चुनें जिसमें सुधार या बदलाव की आवश्यकता है. इसके लिए आपको 'नाम' टैब पर क्लिक करना होगा.
  • नाम और नाम परिवर्तन के लिए आवश्यक सहायक दस्तावेज दर्ज करें. सहायक दस्तावेज अपलोड करें और 'अगला' पर क्लिक करें.
  • इसके बाद घोषणा पत्र भरें, कैप्चा कोड दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें. सफल प्रक्रिया के बाद आपके वोटर आईडी कार्ड में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}