Bihar Weather Report: बिहार में प्रचंड गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. बीते कुछ दिनों से चल रही लू से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल अभी इस गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार (12 जून) को पूरे राज्य के लिए हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों तक तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. हालांकि 14 जून के बाद मौसम के करवट लेने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
बुधवार को बक्सर का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि रोहतास में 41.5 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी पटना में भी पारा चढ़ा है. बीते एक सप्ताह में यहां 5.4 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई है. जहां 6 जून को तापमान 35.3 डिग्री था, अब यह 40.7 डिग्री पर पहुंच गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 13 से 14 जून के बीच बिहार के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. 15 से 17 जून के बीच मानसून के प्रवेश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार राज्य में सामान्य से करीब 11% अधिक बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- पटना में भीषण गर्मी ने तोड़ा गयाजी का रिकॉर्ड, अब 13 जून से बारिश की आस
वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 जून को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 50 से 60 तो कुछ जगहों पर तो 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. ऐसे में 13 जून को अगर आपको कोई जरूरी काम न हो तो घरों से बाहर निकलने से बचें. मानसून के आगमन के साथ न सिर्फ लू से निजात मिलेगी, बल्कि खेती-बाड़ी से जुड़े कार्यों में भी तेजी आएगी. इससे पहले मौसम विभाग ने राज्य में 12 और 13 जून को हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!