trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02809317
Home >>पटना

Bihar Weather: पूरे जोर-शोर से बिहार पहुंचा मानसून, अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में मानसून पूरी ताकत से लौट आया है और सभी हिस्सों में फैल गया है. पिछले 24 घंटों में औरंगाबाद और अन्य जिलों में भारी से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

Advertisement
बिहार में लौट आया मानसून का जादू
बिहार में लौट आया मानसून का जादू
Saurabh Jha|Updated: Jun 20, 2025, 04:00 PM IST
Share

Bihar Ka Mausam: बिहार में मानसून पूरी ताकत से लौट आया है. 20 जून 2025 को दोपहर 2:10 बजे जारी मौसम रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार के सभी हिस्सों में फैल गया है. पिछले 24 घंटे में औरंगाबाद जिले में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है, वहीं अन्य भागों में भी रुक-रुक कर बूंदें पड़ीं.

मौसम में बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. गोपालगंज में राज्य का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है. राज्यभर में अधिकतम तापमान 28 से 36.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वहीं न्यूनतम तापमान दरभंगा में 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राज्य में न्यूनतम तापमान 23.6 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जिसमें 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

अगले सप्ताह भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि अगले सात दिनों में बिहार के पूर्वोत्तर भाग में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. कुछ स्थानों पर 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश होने का अलर्ट है, तो 115.6 से 204.4 मिमी तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर 204.4 मिमी से अधिक अत्यधिक भारी बारिश होने का भी खतरा है.

मौसम विभाग ने किसानों और नागरिकों से सतर्क रहने को कहा है. बागवानी और सब्जियों में सहारे का उपयोग करने की सलाह दी है ताकि पौधे तेज हवाओं से सुरक्षित रह सके. मत्स्य पालन करने वालों को तालाबों में जाल लगाकर अतिरिक्त पानी के बहाव का उपाय करने की सलाह दी है. साथ ही चारे को सुरक्षित स्थानों पर रखने और खुले स्थानों से बचने को कहा गया है. सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम सामान्य होने तक सावधानी बरतें और पुराने या कमजोर ढांचों में ना रुकें.

ये भी पढ़ें- Rail Accident: कटिहार में भयानक रेल हादसा, अवध असम एक्सप्रेस ने ट्रॉली को रौंदा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}