Bihar Weather Report Today: बिहार में अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. प्रदेश में अब अगले 6 दिनों तक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से आज यानी गुरुवार (19 जून) को बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के 25 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तो वहीं 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान इतना पानी गिर सकता है कि जन-जीवन अस्प-व्यस्त हो सकता है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क कर दिया गया है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों में राहत और बचाव टीमों को तैयार रहने को कहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून रोहतास, गया, कैमूर, नवादा, सुपौल और मुंगेर में प्रवेश कर गया है. मानसून की सक्रियता बने होने के कारण नवादा, गया और पश्चिम चंपारण में अति भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन स्थानों पर 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ तेज हवा चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- बगहा में पहाड़ी नदी का कहर, दोन क्षेत्र में तेज धार में बहे दो ट्रैक्टर
दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में गयाजी में सबसे ज्यादा 105 मिमी बारिश हुई है. मानसून आगमन के साथ औरंगाबाद, भभुआ, नालंदा, रोहतास, बक्सर, नालंदा, पश्चिम चंपारण के अलग-अलग भागों में झमाझम वर्षा हुई. औरंगाबाद में 74 मिमी, नालंदा में 50 मिमी, लखीसराय में 47.2 मिमी और बांका में 38.2 मिमी बारिश हुई. इस बारिश से किसानों को खुशी मिली है, लेकिन कई शहरों में जलजमाव की समस्या भी हो रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!