trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02815092
Home >>पटना

Bihar Weather: अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, बिहार के इन 16 जिलों में अलर्ट जारी

Bihar Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इस दौरान ठनका गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
K Raj Mishra|Updated: Jun 25, 2025, 08:13 AM IST
Share

Bihar Weather Report: बिहार में अब मानसून पूरे राज्य में फैल चुका है, जिसके कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो रही है. कई जिलों में ठनका गिरने से लोगों की जान भी चली गई. हालांकि, राजधानी पटना अब भी मूसलाधार बारिश से वंचित है. कल यानी मंगलवार (24 जून) के दिन राजधानी में भी बारिश देखने को मिली. कल पटना व उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस से राहत दी है. राजधानी में 0.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में अधिकांश जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इस दौरान ठनका गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने किशनगंज और पश्चिम चंपारण में आंधी-पानी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में इस हफ्ते मेघ गर्जन के साथ कहीं बहुत भारी तो कहीं भारी वर्षा को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. हालांकि, जिन इलाकों में बारिश नहीं होगी वहां अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- पटना से 500 KM से अधिक यात्रा पर जेब ढीली करने को तैयार हो जाइए

मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, गया, नवादा, जमुई, बांका, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और कैमूर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले 48 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की आशंका है. बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के किशनगंज, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, किशनगंज, रोहतास, गया, दरभंगा, जमुई, अररिया, भागलपुर, गया, नालंदा, मधुबनी, वैशाली के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}