trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02816669
Home >>पटना

Bihar Weather: जरा सावधानी से निकलना घर से बाहर! बिहार के इन जिलों में ठनका गिरने की चेतावनी जारी

Bihar Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 13 जिलों में बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
K Raj Mishra|Updated: Jun 26, 2025, 10:53 AM IST
Share

Bihar Weather Report: बिहार में मानसून की सक्रियता अब पूरे प्रदेश में देखने को मिल रही है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, कई जिलों में आज यानी गुरुवार (26 जून) को भी बारिश और वज्रपात के आसार हैं. IMD की ओर से मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया और पश्चिम चंपारण के कुछ भागों में बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों तेज हवा के साथ भारी बारिश के आसार हैं. 

मौसम विभाग ने 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश और ठनका गिरने की संभावना जताई गई है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और गया का नाम शामिल है. इन जिलों के निवासियों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के दौरान लोगों से अनुरोध है कि वह सतर्क और सावधान रहे यदि आप खुले में हो तो अति शीघ्र किसी पक्के मकान में शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.

ये भी पढ़ें- नाक, होंठ, गाल और ब्रेस्ट.. बिहार के नौजवानों में प्लास्टिक सर्जरी का दिख रहा क्रेज!

गरज के साथ बारिश का अनुमान बताता है कि पूरे राज्य में मौसम की अस्थिरता बनी रहेगी. मौसम विभाग द्वारा लगातार चेतावनियां जारी की जा रही हैं, जिससे स्पष्ट है कि प्रशासनिक तंत्र को सतर्क रहना होगा. साथ ही आम लोगों को भी मौसम अपडेट्स पर निगरानी बनाए रखनी चाहिए और जोखिम से बचाव के उपायों को अपनाना चाहिए.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}