Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से बारिश वाली स्थिति बनी हुई है. बीते दिन बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. इसके साथ ही कई स्थानों पर ठनका भी गिरा, जिससे कई लोगों की मौत और कई जख्मी हो गए. मौसम विभाग ने आज बिहार के 8 जिलों में ऑरेंज, जबकि 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन सभी 32 जिलों में अगले 48 घंटे के बीच तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. वहीं, अन्य 6 जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को बिहार के लिए नाउकास्ट अलर्ट जारी किया है. नाउकास्ट मौसम विज्ञान में इस्तेमाल होने वाला एक शब्द है, जो बहुत ही कम समय के लिए मौसम की भविष्यवाणी को बताता है. यह आमतौर पर अगले कुछ घंटों (0-6 घंटे) के मौसम की स्थिति का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है. इसके अनुसार, आज सहरसा, मधेपुरा, सुपौल और सीमावर्ती इलाकों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: सरेआम छात्र का अपहरण, 8 घंटे में पुलिस ने सकुशल कराया मुक्त, 8 अपराधी गिरफ्तार
बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, पटना, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, लखीसराय, गया में येलो अलर्ट जारी किया गया गया है. पश्चिम बिहार के कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर और औरंगाबाद में आज मौसम सामान्य रहने की संभावना है. इन क्षेत्रों में आईएमडी की ओर से कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अलग-अलग भागों में 13 अप्रैल तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इससे तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. बता दें कि बीते दिन राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई. वहीं, बेगूसराय में ठनका गिरने से कई लोगों की मौत हो गए, तो कई गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: सास ने उजाड़ा बेटी का सुहाग! ससुरालवालों ने बेरहमी से की दामाद की हत्या, मची सनसनी
अधिकतम-न्यूनतम तापमान
आईएमडी के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं है. इसके बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है. वहीं. अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के कई स्थानों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव आने की संभावना नहीं है. गुरुवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं, आज राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज किया जाएगा.
इनपुट - शिवम कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!