Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखा जा रहा है. प्रदेश के कई स्थानों पर पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य में आज और कल आंधी-बारिश का अलर्ट है. 10 जिलों में भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हो सकती है. वहीं, बीते 48 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हुई आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 56 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 22 मौतें गुरुवार को नालंदा में हुईं. इनमें भी सबसे ज्यादा बच्चों की मौतें हुई हैं. जो लोग आंधी-बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे, मंदिर परिसर जैसी जगहों पर छिपे थे, वे मारे गए हैं. किसी के ऊपर पेड़ गिरा, तो कोई दीवार गिरने से दब गया.
ये भी पढ़ें: रोता-गिड़गिड़ाता रह गया पति, पत्नी बेटी संग बचपन के प्रेमी साथ हो गई फरार
वहीं, भोजपुर जिले में आंधी-बारिश और ठनका की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हुई है. इसमें एक महिला भी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 अप्रैल तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. उत्तर भारत के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं. प्रकृति के रौद्र रूप के कारण इस तरह की कई घटनाएं राज्य के विभिन्न जगहों पर हुई. जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. बारिश ने किसानों को भी परेशान किया हुआ है.
अगले 48 घंटों में राज्य के उत्तर और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है. जिसमें- किशनगंज, अररिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, सीतामढ़ी, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिण और मध्य बिहार के जिलों- गया, नवादा, सासाराम, औरंगाबाद, बक्सर, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, जहानाबाद, नालंदा समेत कई जिलों में वज्रपात और तेज गर्जन की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: दो डॉक्टरों की लड़ाई में महिला का ऑपरेशन रुका, तो एक मरीज के पैर में झूल रहा ईंट
अधिकतम-न्यूनतम तापमान
हालांकि, हुई बारिश से राज्य के तापमान के रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. प्रदेश का मौसम सुहावना हो गया है. लोगों को गर्मी के सितम से राहत मिली है. आईएमडी ने मुताबिक, अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं है. गुरुवार को राज्य का अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं, आज राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.
इनपुट - सन्नी कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!