trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02679549
Home >>पटना

Bihar Weather Today: नहीं आएगा होली में मजा, गर्मी देगी सबको सजा, डरा देगी मौसम विभाग की रिपोर्ट!

Bihar Weather Update: बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राज्य का तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. जिस वजह से लोगों को होली से पहले ही गर्मी का अहसास होने लगा है. वहीं, 16 मार्च को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. 

Advertisement
नहीं आएगा होली में मजा, गर्मी देगी सबको सजा, डरा देगी मौसम विभाग की रिपोर्ट!
नहीं आएगा होली में मजा, गर्मी देगी सबको सजा, डरा देगी मौसम विभाग की रिपोर्ट!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 13, 2025, 10:16 AM IST
Share

Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. होली से पहले ही लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. मार्च के मध्य में ही बिहार में गर्मी असर दिखाने लगी है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के कई भागों के अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश जगहों के न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. राज्य में बढ़ते तापमान के कारण लोगों को अब दोपहर के समय गर्मी सताने लगा है. लोगों के घरों में पंखे का बटन ऑन होने लगा है. 

ये भी पढ़ें: जमुई विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 बॉडीगार्ड घायल, बाल-बाल बचीं MLA श्रेयसी सिंह

तापमान में बढ़ोतरी 
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना में होली (15 मार्च) तक पारा 36 डिग्री सेल्सियस के पार हो सकता है. हालांकि, अगले 5 दिनों तक राज्य में लू का खतरा नहीं है, लेकिन तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक रहने का अनुमान है. 

सामान्य से तापमान ज्यादा
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल-मई में यह तापमान और ज्यादा बढ़ सकता है, जिससे लू के हालात बनने की आशंका रहेगी. पटना में इस समय अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा चल रहा है. अगले दो-तीन दिनों में यह सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक और अधिक बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप 2025 में नेशनल चैंपियन झारखंड

अधिकतम-न्यूनतम तापमान
आज 13 मार्च, दिन गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा. बारिश होने का आसार नहीं है, लेकिन 16 मार्च को राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. जिसमें- पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, कैमूर और बक्सर शामिल हैं. आज राज्य का अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.  

इनपुट - सन्नी कुमार के साथ 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}