Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार के तापमान में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. मार्च के मध्य में ही सामान्य से ज्यादा तापमान लोगों के साथ मौसम विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास रहता है, लेकिन धूप निकलने के बाद दोपहर के समय लोगों को गर्मी और पसीना भी सताने लगा है. गर्मी होने की वजब से अब तो अधिकांश लोगों के घरों में पंखे का स्विच भी ऑन होने लगा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों के अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद अगले 48 घंटों के दौरान तापमान में हल्की गिरावट होने का अनुमान है. वहीं, अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के कई स्थानों के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: कहीं डीजे पर नाचने तो कही रंग खेलकर नहाने के दौरान हिंसक झड़प, कई घायल, 3 रेफर
बारिश IMD अलर्ट
आज 16 मार्च, दिन रविवार को राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश होने को लेकर अगले 4 दिनों तक आईएमडी की ओर से किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं, 21 मार्च को राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. जिसमें- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: होली के दिन अलग-अलग क्षेत्र में बड़े हादसे, पानी भरे गड्ढे में डूबने से 2 की मौत
अधिकतम-न्यूनतम तापमान
आज राज्य का अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वहीं, राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!