trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02722664
Home >>पटना

Bihar Weather Today: बारिश के बाद गर्मी ढाएगी सितम, आज 13 जिलों में IMD येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather Update: बिहार के कुछ जिलों में आज भी बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम बदलने वाला है. तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ राज्य में लू जैसी स्थिति बनने का अलर्ट मौसम विशेषज्ञों की ओर से जताया गया है.

Advertisement
13 जिलों में रेन अलर्ट
13 जिलों में रेन अलर्ट
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 19, 2025, 10:28 AM IST
Share

Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार के मौसम का मिजाज अप्रैल के शुरुआत से बदला हुआ है. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर पिछले कई दिनों से बारिश वाली स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. आंधी-तूफान, मूसलाधार वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने से राज्य में जान-माल का भारी नुकसान हुआ. वहीं, हुई बारिश ने किसानों की मुश्किलों को भी बढ़ा दिया है. रबी फसलों की काफी क्षति हुई है, जिससे किसान हताश होकर अब सरकार से मदद आस लगाए हुए हैं. बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं में मौजूद नमी के कारण राज्य में फिलहाल मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में तेज धूप के बावजूद ठंडी हवा चल रही है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई बेमौसम बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लोगों को उमस भरी गर्मी और पसीने से राहत मिली, लेकिन फिर से मौसम करवट लेने वाली है. बिहार में गर्मी और पसीने का सितम लोगों को सताने वाला है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के तापमान में बढ़ोतरी और लू जैसी स्थिति बनने का अनुमान जताया है. 

ये भी पढ़ें: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार अनियंत्रित कार, मौके पर ही 3 की मौत, 1 की स्थिति गंभीर

बारिश अलर्ट 
मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी है. आईएमडी के अनुसार, आज राज्य के पूर्वी भाग के कुछ जिलों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. जहां हवा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. मौसम विशेषज्ञों ने आज यानी शनिवार को पटना समेत प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. सभी 13 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें- खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, मुंगेर, बांका, जमुई, आदि जिले शामिल हैं. हालांकि, आज बाकी 25 जिलों में मौसम साफ रहेगा. तेज धूप के साथ गर्मी भी बढ़ेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच रह सकता है. 

ये भी पढ़ें: 'करिश्माई CM नीतीश कुमार,NDA को मिलेंगे 60 फीसदी वोट',JDU का चुनाव को लेकर बड़ा दावा

अधिकतम-न्यूनतम तापमान 
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. वहीं, अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का आसार है. शनिवार को राज्य का अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं. आज राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के मध्य बना रहेगा. 

इनपुट - सन्नी कुमार के साथ 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}