Bihar Today's Weather Update: पटना: साल के तीसरे महीने मार्च की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में प्री मानसून सीजन भी शुरू हो गया है. बीते दो दिनों में राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला. राजधानी पटना सहित कई जिलों में तेज हवा बहने के साथ बारिश हुई. धीरे-धीरे राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज किया जा रहा है. दिन में तेज धूप निकलने की वजह से लोगों को हल्की गर्मी का अहसास भी अब होने लगा है. पिछले 2 दिनों से राज्य के अधिकतर इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहा. बारिश और तेज रफ्तार से हवा चली. अब राज्य में प्री मानसून अवधि की शुरुआत हो गई है. राज्य में प्री मानसून 31 मई तक सक्रिय रहेगा. इस दौरान सूरज धीरे-धीरे कर्क रेखा की ओर बढ़ता रहेगा. इससे तापमान बढ़ेगा और राज्य में हल्की बारिश से लेकर तेज आंधी चलेगी. इस दौरान ठनका भी गिर सकता है.
ये भी पढ़ें: किसानों को बड़ी राहत, KCC ऋण सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख, सस्ती फंडिंग से होगा फायदा
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मार्च में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा और मार्च मध्य में दक्षिण-पश्चिम बिहार के बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल में एक या दो दिनों तक हीट वेव चलने की संभावना है. मार्च के महीने में सामान्य बारिश होने की भी संभावना है. बारिश के साथ कहीं-कहीं ठनका भी गिर सकता है. हीट वेव के कारण अप्रैल में भी तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा, जिससे अधिक गर्मी पड़ेगी.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज राज्य के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश होने को लेकर किसी तरह की कोई आईएमडी चेतावनी जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके बाद राज्य के कई जिलों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. वहीं, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं है. इसके बाद राज्य के अनेक भागों के अधिकतम तापमान में क्रमिक वृद्धि होने का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें: अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का मोबाइल फोन जलकर राख
बीते दिन 1 मार्च को राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, भागलपुर, बांका, मुंगेर और सीवान जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ हल्की बारिश हुए. आज राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16-28 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
इनपुट - सन्नी कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!