trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02661347
Home >>पटना

Bihar Weather Today: शिव की जटा से जैसे बही थीं गंगा, वैसे बिहार में हो सकती है बारिश! ये तारीख याद रखिए

Bihar Weather Update: बिहार के तापमान में अगले 4 दिनों के बाद बड़ा बदलाव आने वाला है. राज्य से सर्दी विदा हो चुकी है. दिन के समय तेज धूप निकलने से अब लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने 28 फरवरी और 1 मार्च को लेकर राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना को जताया है. 

Advertisement
शिव की जटा से जैसे बही थीं गंगा, वैसे बिहार में हो सकती है बारिश! ये तारीख याद रखिए
शिव की जटा से जैसे बही थीं गंगा, वैसे बिहार में हो सकती है बारिश! ये तारीख याद रखिए
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 26, 2025, 11:08 AM IST
Share

Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार के अधिकांश जिलों से सर्दी की विदाई हो चुकी है. राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य के मुकाबले बढ़ोतरी देखा जा रही है. दिन में तेज धूप निकलने की वजह से लोगों को गर्मी का अहसास अब होने लगा है. आज पूरे देश समेत बिहार में महाशिवरात्रि के त्यौहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप घर से दूर मंदिर में भोलेनाथ की पूजा करने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले मौसम का हाल जानते हुए जाइए. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. आज राज्य के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में धूप निकलेगी और आसमान साफ रहेगा. बारिश होने को लेकर मौसम विशेषज्ञों की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों में उत्साह, सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का सैलाब

अधिकतम-न्यूनतम तापमान 
आज 26 फरवरी, 2025 दिन बुधवार को राजधानी पटना समेत राज्य के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस महिने के अंतिम दिन 28 फरवरी और अगले महिने के शुरुआती दिन 1 मार्च को राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना का पूर्वानुमान जारी किया है. 

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों में उत्साह, सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का सैलाब

इन जिलों में होगी बारिश 
मौसम विभाग ने 28 फरवरी को राज्य के दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश होने के आसार हो जताया है. जिसमें- कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर और बांका शामिल है. वहीं, 1 मार्च को राज्य के उत्तरी और दक्षिणी भाग के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. जिसमें- कटिहार, नवादा, जमुई, भागलपुर और बांका शामिल हैं. 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}