trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02705265
Home >>पटना

Bihar Weather Today: सूरज की तपिश से बचने का कर लीजिए इंतजाम, आसमान से बरसने वाली है आग!

Bihar Weather Update: बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राज्य में गर्मी और पसीने का सितम जारी है. गुरुवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. आज आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा. 

Advertisement
बिहार के तापमान में लगातार दर्ज की जा रही बढ़ोतरी
बिहार के तापमान में लगातार दर्ज की जा रही बढ़ोतरी
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Apr 04, 2025, 10:57 AM IST
Share

Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार में इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. प्रदेश के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. राज्य के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही. अप्रैल के महीने में ही बिहारवासियों को गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा. आने वाले दिनों में कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार होने वाला है. बढ़ते तापमान के कारण राज्य में लू जैसे हालात बनते नजर आ रहे. बीते दिन प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना को जताया था, लेकिन बारिश नहीं हुई. आईएमडी के मुताबिक, आने वाले 2 दिनों तक राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन इसके बाद कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार है. जिसमें- उत्तर पूर्व, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व भाग के कुछ स्थान शामिल हैं. 7 अप्रैल को राज्य के इन इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार है. जहां हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहेगी. 

ये भी पढ़ें: पति और आशिक दोनों फौजी, इधर बहू ने सास को मार डाला, कहानी करंट वाली

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव आने की संभावना है. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार है. आज 3 अप्रैल, शुक्रवार को राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा. आसमान साफ रहेगा, तेज धूप निकलेगी और गर्मी-पसीने का सितम लोगों को सताएगा. 

ये भी पढ़ें: मजदूरों का दुश्मन और पुलिस का वांटेड नक्सली बृजेश सिंह गिरफ्तार, 8 सालों से थी तलाश

अधिकतम-न्यूनतम तापमान 
शुक्रवार को राज्य के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस के मध्य बना रहेगा. वहीं, आज राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}