Bihar Weather News: मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश के साथ तेज गति से हवा चलने की संभावना जताई है. साथ मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में ठनका गिरने की पूरी संभावना है. अगले दो दिनों तक पटना समेत कई जिलों में मौसम बदले रहने की संभावना है. इसको लेकर पटना समेत कई जिलो में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, वज्रपात मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है, जिन जिलो में अलर्ट जारी किया गया है उसमें पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, बेगूसराय, पूर्णिया, दरभंगा, सहरसा, समस्तीपुर, जमुई, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, बांका, भागलपुर, कटिहार शामिल हैं. वहीं, बारिश के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है. लोग पक्के स्थान पर रहे, सुबह से ठंडी हवाए चल रही है जिससे लोगो को गर्मी से भी राहत मिली है.
बता दें कि प्रदेश के मौसम में हाल के दिनों में कुछ बदलाव देखने को मिला है. बिहार में कई दिनों से बारिश वाली स्थिति बनी हुई है. वहीं, कुछ दिन पहले बारिश ने राज्य में तबाही मचाई हुई थी. अलग-अलग जगहों पर तेज आंधी-तूफान और ठनका गिरने की वजह से करीब 80 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें:बिहार में तूफानी बारिश मचा रही तबाही, ठनका ले रही जान, 18 अप्रैल तक IMD अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बिहार का मौसम अभी कुछ दिनों तक इसी प्रकार बना रहेगा. मौसम विषेशकों ने 18 अप्रैल तक राज्य में आंधी-तूफान, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना को जताया है. आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. जहां हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहने वाली है.
रिपोर्ट: निषेद
यह भी पढ़ें:बिहार में 19% दलित वोट पर सबकी नजर, कांग्रेस के नहले पर BJP का दहला, JDU भी तैयार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!