पटना: बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रक्सौल से कोलकाता के बीच चलाए जाने वाले वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन योजना अब अपने अंतिम चरण में है. समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव द्वारा पूर्व में यह प्रस्ताव पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के माध्यम से रेलवे बोर्ड को भेजा गया था. संभावना है कि रेलवे मंत्रालय जल्द ही इस प्रस्ताव को हरि झंडी दे सकती है.
इस प्रस्ताव के समर्थन में रक्सौल से कोलकाता की सीधी रेल लाइन को अहम माना गया है. इस दिशा में तकनीकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सबसे पहले ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) वायर और कॉन्टेक्ट वायर को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी गई है. इसके लिए 65 लाख रुपये की लागत से ई-टेंडर जारी किया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 16 जून दोपहर 12 बजे निर्धारित की गई है. इसके बाद 12:30 बजे निविदा खोली जाएगी. इच्छुक एजेंसियां www.ireps.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं
ओएचई कार्य को छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. साथ ही रक्सौल और सहरसा में अत्याधुनिक वॉशिंग पिट बनाने की भी तैयारी चल रही है, ताकि इन ट्रेनों का रखरखाव उच्च स्तर पर किया जा सके. पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में पहले भी कई बड़ी पहलें हुई हैं. सबसे पहले यहीं अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत अयोध्या से दरभंगा के लिए 22 जनवरी को की गई थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रवाना किया था. इस ट्रेन में जनकपुर धाम से आए श्रद्धालुओं और मधुबनी की चित्रकार महिलाओं ने भी यात्रा की थी.
इसके बाद इसी मंडल को वंदे भारत और नमो भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन सेवाएं भी दी गईं. भारत-नेपाल सीमा से सटे रक्सौल स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्तर पर विकसित करने की योजना है, जिसके लिए 2025-26 के बजट में करोड़ों रुपये आवंटित किए गए हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!