trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02723272
Home >>पटना

बिहार को मिलेगी पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात, PM Modi 24 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन

Vande Metro Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में बिहार की पहली वंदे मेट्रो यानी नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. यह ट्रेन पटना से मधुबनी के बीच चलाई जाएगी और यह राज्य की पहली इंटरसिटी रैपिड रेल सेवा होगी.

Advertisement
बिहार की पहली वंदे मेट्रो
बिहार की पहली वंदे मेट्रो
Saurabh Jha|Updated: Apr 19, 2025, 06:57 PM IST
Share

Patna to Madhubani Vande Metro Bihar: बिहारवासियों को पहली वंदे मेट्रो यानी नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात इसी महीने मिलने जा रही है. रेलवे की योजना है कि इस अत्याधुनिक ट्रेन को पटना से मधुबनी रूट पर चलाया जाए. इससे लोगों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा. फिलहाल यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और गुजरात में सफलतापूर्वक चल रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित एक कार्यक्रम में वंदे मेट्रो ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखा सकते हैं. इस अवसर पर वे रेलवे से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. इसमें सहरसा से सुपौल, पिपरा होते हुए नई एक्सप्रेस ट्रेन और सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत भी शामिल है.

वंदे मेट्रो ट्रेन बिहार की पहली इंटरसिटी रैपिड रेल सेवा होगी, जिसमें नमो भारत एक्सप्रेस का रैक उपयोग किया जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली-मेरठ और अहमदाबाद-भुज रूट पर पहले ही चल रही है. अब बिहार के लोग भी इस अत्याधुनिक ट्रेन का अनुभव ले सकेंगे, जो तेज गति और आधुनिक तकनीक से लैस होगी.

वंदे मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से मेड इन इंडिया है और इसे खासतौर पर 100 से 350 किलोमीटर दूरी के इंटरसिटी रूट के लिए तैयार किया गया है. इसमें एयर कंडीशंड कोच, आरामदायक सीटें, स्वचालित दरवाजे और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. यह ट्रेन मध्यम दूरी की यात्राओं को अधिक सहज और तेज बनाएगी.

इस ट्रेन की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और इसमें एक बार में 1000 से अधिक यात्री आराम से बैठ सकते हैं. त्योहारों और भारी भीड़ के समय इसमें खड़े होकर भी लगभग 2000 यात्री सफर कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस ट्रेन का किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में कम रखा जाएगा.

पटना से मधुबनी की दूरी वंदे मेट्रो ट्रेन से केवल 3.5 से 4 घंटे में पूरी हो सकेगी, जबकि वर्तमान में इस दूरी को तय करने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है. इससे यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें अधिक आरामदायक सफर मिलेगा. जल्द ही रेलवे इस रूट का आधिकारिक टाइम टेबल भी जारी कर सकता है.

ये भी पढ़ें- महागठबंधन की बैठक पर JDU का वार, कहा- 'राजनीति में उन्माद नहीं, समझदारी की ज़रूरत'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}