trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02854520
Home >>पटना

'मालदीव में बनाते हैं लिट्टी चोखा', बिहारियों ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

PM Modi News: पीएम मोदी मालदीव की यात्रा पर हैं. उनके इस यात्रा दौरान वहां रह रहे बिहारियों ने पीएम से मिलने की इच्छा जताई है. साथ ही इन लोगों ने कहा कि पीएम मोदी को लिट्टी चोखा खाना बहुत पसंद है.

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी का पसंदीदा भोजन "लिट्टी चोखा"
प्रधानमंत्री मोदी का पसंदीदा भोजन "लिट्टी चोखा"
Rupak Mishra|Updated: Jul 25, 2025, 12:05 PM IST
Share

Bihar News: भारत के कई हिस्सों से आए प्रवासी भारतीय मालदीव में काम कर रहे हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा को लेकर उत्साहित हैं . माले शहर में काम कर रहे भारत के कई राज्यों के लोग, खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रवासी बहुत खुश है और प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जता रहें है. उन्होंने कहा कि हमें बहुत गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री मालदीव के माले शहर में आ रहे हैं और हम भी उसी शहर में काम कर रहे हैं. बिहार के कुछ लोगों ने भी प्रधानमंत्री मोदी की हालिया यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को लिट्टी चोखा जैसा बिहारी खाना बहुत पसंद है और कभी-कभी हम मालदीव में लिट्टी चोखा भी बनाते हैं.

साविन्दर प्रजापति ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की कोशिश करेंगे. बिहार को लेकर भी प्रधानमंत्री कई बार बात कर चुके हैं और कई बार उन्होंने यह भी जाहिर किया है कि उन्हें बिहारी खाना भी काफी पसंद है, खास तौर पर लिट्टी चोखा. हम मालदीव में रहते हैं और जब मन करता है, लिट्टी चोखा बनाकर खाते हैं.

ये भी पढ़ें: मगही गायिका ममता कुमारी गिरफ्तार, सस्ते लोन के नाम पर करती थी ठगी

बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले मनोज कुमार ने कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री मालदीव में आ रहे हैं. यह हम लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है. कुछ दिन पहले हम बिहार गए थे. हम प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की इच्छा रखते हैं.वहीं, बिहार के रहने वाले नितेश कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री आ रहे हैं. इससे बड़ी खुशी की बात कुछ हो ही नहीं सकती. यहां पर उनके स्वागत के लिए तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं.

नागेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश कुशीनगर का रहने वाला हूं. मुझे तो बहुत ज्यादा खुशी है कि पीएम मोदी यहां पर आ रहे हैं. अगर मौका मिले, तो हम पीछे नहीं हटेंगे, हम उनसे मुलाकात करेंगे. गोरखपुर के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि मुझे आए हुए मालदीव में लगभग एक साल हो गया, यहां भारत को लेकर लोगों में काफी प्रेम है.
इनपुट: आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}