trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02730668
Home >>पटना

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर खाली, दुकानें बंद, जजों को सुरक्षित निकाला गया, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Patna Civil Court Bomb Threat News: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी, जिसमें आरडीएक्स होने की बात कही गई. पुलिस, डॉग स्क्वॉड और सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई की.

Advertisement
टाउन एएसपी दीक्षा
टाउन एएसपी दीक्षा
Saurabh Jha|Updated: Apr 25, 2025, 03:48 PM IST
Share

Patna Civil Court Bomb Threat: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई, जिसमें बताया गया कि कोर्ट परिसर में आरडीएक्स रखा गया है. जैसे ही मेल की जानकारी पुलिस को मिली, वे तुरंत हरकत में आ गईं और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई.

टाउन डीएसपी-2 दीक्षा और पीरबहोर थाने की पुलिस टीम कोर्ट परिसर में पहुंची. डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ई-मेल की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया है.

धमकी के बाद कोर्ट के तीनों गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति और उनके सामान की सघन जांच की जा रही है. पार्किंग में खड़ी सभी गाड़ियों की भी जांच हो रही है. किसी भी संदिग्ध वस्तु को लेकर पुलिस सतर्क है.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटना सिविल कोर्ट के आसपास की सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं. आम लोगों की कोर्ट में एंट्री पर रोक लगा दी गई है. अंदर मौजूद लोगों को धीरे-धीरे बाहर निकाला जा रहा है. कोर्ट की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है और जजों की गाड़ियाँ एक-एक करके बाहर निकाली जा रही हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले भी जनवरी 2024 में पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उस समय भी कोर्ट कार्यवाही के दौरान ही यह मेल मिला था, जिससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी. यह घटना भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी.

टाउन एएसपी दीक्षा ने बताया कि धमकी से संबंधित ई-मेल का आईपी एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि यह मेल कहां से भेजा गया. उन्होंने कहा कि सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा चुके हैं और जांच के हर पहलू पर काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के बिहार दौरे पर विपक्ष के सवालों पर दिलीप जायसवाल का पलटवार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}