trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02161436
Home >>पटना

पेपर लीक मामले में BPSC-EOU आमने सामने, आयोग ने मांगा ठोस सबूत

BPSC Paper Leak: बीपीएससी पेपर लीक मामले में BPSC-EOU अब आमने सामने आ गई है. आयोग ने ईओयू से ठोस सबूत मांगा है.

Advertisement
BPSC-EOU आमने सामने
BPSC-EOU आमने सामने
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 17, 2024, 06:56 PM IST
Share

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने अब आर्थिक अपराध इकाई से कथित पेपर लीक के ठोस सबूत की मांग कर दी है. रविवार शाम बीपीएससी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की. इसमें लिखा कि 15 मार्च को बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई 3) के प्रश्न पत्र के कथित रूप से लीक होने का आरोप लगाया गया है. 16 मार्च को आर्थिक अपराध एवं साइबर अपराध प्रभाग ने एक जांच रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें कहा था कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है. ईओयू द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन पर आयोग द्वारा की गई समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आयी है कि 15 मार्च को आयोजित परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व प्रश्न-पत्र लीक होने के सम्बंध में मानक साक्ष्य उक्त प्रतिवेदन में उपलब्ध नहीं है.

प्रेस विज्ञप्ति लिखा गया है कि दिनांक 15.03.2024 को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक भर्ती परीक्षा (TRE -3.0) के प्रश्न पत्र के कथित रूप से लीक होने के सम्बंध में दिनांक 16. 03.2024 को आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग, बिहार, पटना द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया. उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन पर आयोग द्वारा की गई समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आयी है कि दिनांक 15.03.2024 को आयोजित परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व प्रश्न-पत्र लीक होने के सम्बंध में मानक साक्ष्य उक्त प्रतिवेदन में उपलब्ध नहीं है.

कथित रूप से प्रश्न-पत्र लीक होने के संबंध में आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग द्वारा विशेष टीम गठित कर दिनांक 15.03.2024 को प्रातः 05.00 बजे ही हजारीबाग स्थित कई स्थानों पर छापेमारी कर उत्तर रटने हेतु सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी एकत्रित होने एवं छापेमारी के क्रम में मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्रिंटर, पेन ड्राइव आदि बरामद होने की सूचना प्रतिवेदित की गई. आयोग को प्रश्न-पत्र लीक होने के सम्बंध में प्रथम सूचना दिनांक 15.03.2024 के अपराह्न 02.30 बजे तक उपलब्ध कराई गई. उसके पूर्व अपराह्न 12.00 बजे प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी थी और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02.30 बजे प्रारम्भ हो गई थी.

कथित प्रश्न-पत्र लीक का मामला आर्थिक अपराध इकाई द्वारा अनुसंधान अन्तर्गत है. आयोग द्वारा परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व प्रश्न-पत्र एवं उत्तर लीक होने सम्बंधी ठोस साक्ष्य की मांग आर्थिक अपराध इकाई से की गई है. ठोस साक्ष्य एवं वांछित सूचनाएं प्राप्त होने पर समीक्षोपरान्त शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण (TRE -3.0) हेतु दिनांक 15.03.2024 को आयोजित परीक्षा के संबंध में आयोग द्वारा निर्णय लिया जाएगा.

इनपुट- निषेद

ये भी पढ़ें- JPSC Paper Leak: धनबाद में जेपीएससी में धांधली को लेकर हंगामा, छात्रों ने किया परीक्षा का बहिष्कार

Read More
{}{}