BPSC Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वालों को लिए सुनहरा मौका दिया है. बीपीएससी (BPSC) ने मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 25 विषयों में खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बीएपीएससी 13 विषयों में उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन 24 जुलाई तक पूरा करेगा. कुल 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जानी है.
इन विभागों में होगी नियुक्ति
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की, जिन विभागों में नियुक्ति होगी. उनमें एनाटॉमी, बायोकैमेस्ट्री, दंत रोग, नेत्र रोग, नाक-कान-गला, एफएमटी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, पैथोलॉजी, शिशु रोग, पिएमआर, रेडियोलॉजी, त्वचा और रति रोग, टीबी एंड चेस्ट, रेडियोथेरेपी, स्पोर्ट्स मेडिसिन और इमरजेंसी मेडिसिन शामिल है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली, बंद रहेंगे स्कूल और कोचिंग, आदेश जारी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) फिलहाल दंत रोग, पीएसएम, मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, निश्चेतना, शिशु रोग, फार्मोकोलॉजी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, हड्डी रोग, नेत्र रोग, नाक-कान-गला, स्त्री रोग और प्रसव विभाग में दस्तावेजों की जांच कर रहा है. आयोग की अनुशंसा के बाद इन चिकित्सकों की नियुक्ति राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में की जाएगी.
रिपोर्ट: सुन्दरम
यह भी पढ़ें:बिहार को मिलेंगी 2 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें डिटेल्स
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!