trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02862834
Home >>पटना

Patna: नगवां गांव में खौफनाक वारदात! मासूम भाई-बहन को जिंदा जलाया, गांव में पसरा मातम

पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित नगवां गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. दो मासूम बच्चे संदिग्ध हालात में जिंदा जल गए. परिजनों का आरोप है कि गांव के दबंगों ने घर में घुसकर बच्चों पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
नगवां गांव में दिल दहला देने वाली घटना
नगवां गांव में दिल दहला देने वाली घटना
Saurabh Jha|Updated: Jul 31, 2025, 09:52 PM IST
Share

पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित नगवां गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. घर में सो रहे दो मासूम भाई-बहन को दबंगों ने घर में घुसकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. दोनों बच्चे जिंदा जल गए. मृतक बच्चों की उम्र 10 और 12 वर्ष बताई जा रही है. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

मृतक बच्चों के पिता चुनाव आयोग में कार्यरत हैं. पिता ने दावा किया कि यह कोई साधारण हादसा नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया कि गाँव के कुछ गुंडे उनके घर में घुस आए और बच्चों को आग लगा दी. पिता ने बताया कि उनकी पत्नी एम्स में सुरक्षा गार्ड हैं और घटना के समय दोनों बच्चे घर पर सो रहे थे.

परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर पलंग पर सोए हुए थे. जब परिजन घर लौटे तो देखा कि दोनों के शव पलंग पर जले हुए पड़े थे. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर जानीपुर थाना पुलिस और फुलवारी शरीफ के SDPO दीपक कुमार पहुंचे.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को बुला लिया है. पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आग लगने से मौत का मामला लग रहा है, लेकिन परिजनों के आरोपों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है.

गांव के कई ग्रामीणों ने भी इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह हादसा नहीं, साजिश है. उनका कहना है कि दबंगों के साथ पुरानी रंजिश के चलते घर को टारगेट किया गया और बच्चों को जानबूझकर मार दिया गया. ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

फुलवारी शरीफ के SDPO दीपक कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से जो आरोप लगाए गए हैं, उन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

मृतक बच्चों के पिता ललन गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके परिवार के साथ साजिश की गई है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस को सूचना दी गई तो काफी देर से कार्रवाई हुई. उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों की हत्या करने वालों को सजा दिलवाकर रहेंगे. यह घटना पटना जैसे बड़े शहर के अंदर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है. परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

इनपुट- इश्तियाक खान

ये भी पढ़ें- पीनू डॉन की मुश्किलें बढ़ीं, न्यायालय ने जारी किया नोटिस, अवैध संपत्ति होगी जब्त

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}