trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02654434
Home >>पटना

BSEB 2025 Result: बिहार बोर्ड जल्दी ही कर देगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी, जानें पूरी डिटेल्स

Bihar Board Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) कक्षा 12वीं का रिजल्ट मार्च के अंत तक और कक्षा 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित करेगी. परीक्षार्थी रोल नंबर और रोल कोड की मदद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

Advertisement
BSEB जल्द करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी
BSEB जल्द करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी
Saurabh Jha|Updated: Feb 20, 2025, 08:34 PM IST
Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रही है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह तक और कक्षा 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. परीक्षार्थी अपना परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से देख सकते हैं.  

परीक्षा तिथियां और परीक्षा में शामिल छात्र
बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित की गई थीं, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक संपन्न होगीं. इस वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा में 15 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे, जिनमें लगभग 8 लाख छात्राएं और 7 लाख छात्र थे.  

पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम
साल 2024 में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च को घोषित किया गया था. उस वर्ष 12वीं की परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.21% रहा था, जबकि 10वीं कक्षा में 82.91% छात्र सफल हुए थे. कक्षा 10वीं के परिणामों में, 4,52,302 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 5,24,965 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 3,80,732 छात्रों ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की थी.  

वहीं, 2024 में इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 6,26,431 छात्राएँ और 6,77,921 छात्र थे. परीक्षाओं का आयोजन राज्यभर में 1,523 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.  

कैसे करें बिहार बोर्ड रिजल्ट चेक?
1. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.  
2. होमपेज पर "Results" सेक्शन पर क्लिक करें.  
3. BSEB कक्षा 10 या 12 के रिजल्ट 2025 के लिंक का चयन करें.  
4. अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट करें.  
5. स्क्रीन पर बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम प्रदर्शित होगा.  
6. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.  

ये भी पढ़ें- NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का शायराना अंदाज, कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}