Patna News: चुनावी साल में बिहार में बढ़ते अपराध पर विपक्ष लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. राजधानी पटना में लगातार अपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही है. प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर अब सहयोगी भी सवाल उठाने लगे हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब पटना के पुलिस प्रशासन पर बड़ी कार्रवाई की है. सीएम ने पटना के 5 थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि 11 तेज-तर्रार पुलिस अधिकारियों को बाहर से राजधानी में बुलाया गया है. इस क्रम में सुल्तानगंज, चौक, पीरबहोर, कंकड़बाग और बेउर थानों के थानेदारों को लाइन क्लोज कर दिया गया है.
इन इलाकों में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी थीं, जिसको लेकर यह कड़ा कदम उठाया गया है. लाइन हाजिर किए गए थानेदारों में पीरबहोर के अब्दुल हलीम, कंकड़बाग के मुकेश कुमार, सुल्तानगंज के मनोज कुमार, चौक के दुष्यंत कुमार और बेउर के अमरेंद्र कुमार का नाम शामिल हैं. इनकी जगह नए अफसरों की तैनाती भी कर दी गई है. पीरबहोर की कमान सज्जाद गद्दी को, सुल्तानगंज की जिम्मेदारी कुमार रोशन को, कंकड़बाग का प्रभार अभय कुमार सिंह को और बेउर थाने की जिम्मेदारी राजीव कुमार को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें- चिराग ने दिया मौका तो CM नीतीश पर बरस पड़े तेजस्वी, कानून व्यवस्था पर खूब घेरा
इधर, अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग के उद्देश्य से दूसरे जिलों से कुल 11 अनुभवी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष तौर पर पटना बुलाया गया है. इनमें जितेंद्र राणा, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार, पल्लव कुमार, जन्मजेय राय, अफसर हुसैन, अखिलेश कुमार मिश्रा, अमित कुमार, संजीव कुमार, रविंद्र कुमार और अतुलेश कुमार सिंह का नाम शामिल है. ये सभी फिलहाल पदस्थापना के इंतजार में हैं. सूत्रों की मानें तो एसएसपी इन अधिकारियों को पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जल्द ही नई जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. इसके अलावा कुछ और थानेदारों पर भी गाज गिर सकती है. यह पूरी कार्रवाई राजधानी में अपराध पर लगाम कसने के लिए की गई है.
रिपोर्ट- प्रकाश सिन्हा
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!