trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02548408
Home >>पटना

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने सैनिकों के अनुदान राशि में की बढ़ोतरी, सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर ब्रिगेडियर ने किया धन्यवाद

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान किया और देश के बहादुर सैनिकों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान प्रकट किया.  

Advertisement
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने सैनिकों के अनुदान राशि में की बढ़ोतरी, सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर ब्रिगेडियर ने किया धन्यवाद
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने सैनिकों के अनुदान राशि में की बढ़ोतरी, सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर ब्रिगेडियर ने किया धन्यवाद
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 07, 2024, 07:02 PM IST
Share

पटनाः Bihar News: सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर शनिवार को सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 01 अणे मार्ग में मुलाकात कर उन्हें सशस्त्र सेना झंडा दिवस का फ्लैग लगाया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान किया और देश के बहादुर सैनिकों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान प्रकट किया.

उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बानियों अमर है. वे अपनी जान के मूल्य पर राष्ट्र पर आये बाह्य एवं आंतरिक संकटों का मुकाबला बहादुरी के साथ करते हैं. इन बहादुर सैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिये उन्होंने राज्यवासियों से बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान किये जाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि आपको यह अंशदान बहादुर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता होगी.

यह भी पढ़ें- Pappu Yadav: 'सुधर जाओ या रेस्ट इन पीस होकर मानोगे', गैंगस्टर मयंक सिंह ने सांसद पप्पू यादव को FB पर दी धमकी

सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार ने सरकार द्वारा बिहार निवासी सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को दी जाने वाली सम्मान राशि एवं दी जाने वाली अनुग्रह अनुदान राशि में की गयी बढ़ोत्तरी के लिये मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. बिहार सरकार द्वारा बिहार निवासी सैनिकों / पूर्व सैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. अनुग्रह अनुदान की राशि को 11 लाख रुपए से बढ़ाकर 21 लाख रुपए कर दिया गया है. सशस्त्र सेना की सैन्य सेवा से विमुक्त दिव्यांग सैनिकों हेतु अनुग्रह अनुदान की राशि को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है. इसके साथ ही बिहार निवासी शौर्य पुरस्कार विजेताओं को दी जाने वाली सम्मान राशि में भी वृद्धि की गई है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार, सैनिक कल्याण निदेशालय के संयुक्त सचिव परवेज आलम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इनपुट- राजेश कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}