trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02819305
Home >>पटना

Bihar Police: 'अभी और बहाली होगी', 21392 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देते ही सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, युवाओं में दौड़ी खुशी की लहर

Bihar Police Appointment Letter: नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में 21,391 नव चयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने आगे की बहाली को लेकर भी बड़ा ऐलान कर दिया है.

Advertisement
बिहार को मिले 21392 नवनियुक्त सिपाही
बिहार को मिले 21392 नवनियुक्त सिपाही
Shubham Raj|Updated: Jun 28, 2025, 02:29 PM IST
Share

Bihar Police Appointment Letter: आज यानी शनिवार, 28 जून 2025 का दिन बिहार पुलिस के लिए बेहद खास रहा. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में 21,391 नव चयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी वहां मौजूद रहे. बता दें कि यह राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में इस भर्ती को एक बड़ा कदम माना जा रहा है. वहीं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा- 'यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. पुलिस बल की संख्या बढ़ाना हमारी प्राथमिकता रही है, ताकि बिहार में कानून-व्यवस्था को और सशक्त किया जा सके'. 

यह भी पढ़ें: 'अचानक 22 साल बाद क्यों?' बिहार को लेकर योगेन्द्र यादव ने चुनाव आयोग से पूछा ये सवाल

उन्होंने बताया कि 2005 में जब उन्होंने कार्यभार संभाला था, तब राज्य में पुलिस बल की स्वीकृत संख्या 51,000 थी, लेकिन सिर्फ 42,481 जवान ही कार्यरत थे. उन्होंने इस संख्या को बढ़ाकर 1.10 लाख किया और अब लक्ष्य है कि इसे 2.29 लाख तक ले जाया जाए. यह वजह है कि उन्होंने संबोधन के बीच डीजीपी (DGP) की ओर इशारा करते हुए निर्देश दिया कि बचे हुए 22,000 पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महिला सिपाहियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए 2013 में 35% आरक्षण दिया गया था और आज महिलाएं पुलिस विभाग में शानदार कार्य कर रही हैं.  

आगे की योजना
बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह बहाली अंतिम नहीं है. उन्होंने पुलिस बल में लगातार नई नियुक्तियों की प्रक्रिया तेज करने का संकल्प दोहराया और सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इसमें विलंब न करें. इस अवसर पर नवनियुक्त सिपाहियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह दिन उनके जीवन का सपना साकार होने जैसा है, वे अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. इसके अलावा नवनियुक्त सिपाहियों ने कहा 'आज 2 शपथ दिलाई गई है, कर्तव्य के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से सेवा का भाव रखना है, तो वहीं दूसरी शपथ ये कि बिहार में शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करना है और शराब जैसी नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करना है'.

सम्राट चौधरी ने किया पोस्ट
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 21,391 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार पुलिस के 21,391 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र का वितरण किया. हमें उम्मीद है कि आप सभी बिहार और समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. चयनित सभी अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं'. 

इसके आगे डिप्टी सीएम ने लिखा, 'एक दिन में 21,391 युवाओं के हाथों पक्की नौकरी का पत्र मिलने से इनके परिवारों के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव लाएगा. एनडीए सरकार का प्रयास है कि हर घर और हर हाथ में रोजगार हो. एनडीए सरकार ने ही नौकरियां दी हैं. एनडीए सरकार ही आज भी नौकरियां दे रही और एनडीए सरकार ही कल भी नौकरी देगी. हम जो कहते हैं, वो करते हैं'.

इनपुट- सन्नी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}