trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02760058
Home >>पटना

लेडीज स्पेशल! बिहार में आज से होगी शुरू पिंक बस सेवा, सीएम नीतीश देंगे तोहफा

Pink Bus Service: पिंक बस सिर्फ महिलाओं के लिए चलाई जाएगी. इस बस में सवारी, कंडक्टर और ड्राइवर सिर्फ महिलाएं ही होंगी, लेकिन पिंक बसों को चलाने के लिए बिहार में महिला बस ड्राइवर नहीं मिल रही हैं.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: May 16, 2025, 08:06 AM IST
Share

Patna/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 16 मई, 2025 दिन शुक्रवार को पटना के 1 अणे मार्ग पर आयोजित एक समारोह में महिलाओं के लिए 20 पिंक बसों (Pink Bus Service) के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बीएसआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा और पहुंच में सुधार लाने के उद्देश्य से पटना में आठ सीएनजी से चलने वाली पिंक बसें, मुजफ्फरपुर में चार और गया, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया में दो-दो बसें चलाई जाएंगी. 

न्यूनतम किराया 6 रुपये और अधिकतम 35 रुपये होगा

पटना में नई बसें (Pink Bus Service) शुरुआत में चार रूटों पर चलेंगी. गांधी मैदान से फुलवारीशरीफ में एम्स-पटना, दानापुर और कुर्जी (बोरिंग रोड के रास्ते) और एनआईटी-मोड़ से कंकड़बाग ऑटोरिक्शा स्टैंड तक. अधिकारियों के मुताबिक एकतरफा यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 6 रुपये और अधिकतम 35 रुपये होगा. 

​यह भी पढ़ें:'हर गली, गांव और कस्बे में ऐसे...', जन औषधि केंद्र की मरीजों के लिए बनीं वरदान

महिला ड्राइवरों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा

जानकारी के अनुसार, महिला ड्राइवरों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा. 22 सीटों वाली बसों में आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं होंगी, जिनमें सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर, अग्निशामक यंत्र और प्राथमिक चिकित्सा किट के अलावा सभी सीटों के पास मोबाइल चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं. बसों की वास्तविक स्थिति मोबाइल एप्लीकेशन 'चलो' पर देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें:गन पॉइंट पर लूट... प्रॉपर्टी डीलर के गले से चेन और ब्रेसलेट लेकर अपराधी फरार

यह भी पढ़ें: JAC Result 2025: रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र, जानें DigiLocker से कैसे डाउनलोड करे

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}