CM Nitish Kumar Wishes Holi 2025: पूरे देश में आज धूम-धाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दौरान लोग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दे रहे हैं. तो वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सोशल मीडिया के जरिए होली पर अपना संदेश साझा किया है. उन्होंने प्रदेश और देशवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. होली के मौके पर उन्होंने बिहारवासियों की खुशी के लिए प्रार्थना की है. इसके अलावा उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि होली सिर्फ रंगो का त्योहार नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें: होलिका दहन पर बिहार में पसरा मातम! अलग-अलग सड़क हादसों में 3 युवकों की मौत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि होली का त्योहार लोगों की ज़िंदगी में खुशियों के नए रंग लेकर आए. उन्होंने कहा कि इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें कोई भेदभाव नहीं होता और हर कोई एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सद्भावना का व्यवहार रखते हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि यह त्योहार हमें आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट रहने की प्रेरणा देता है.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने बिहारवासियों से होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस पर्व को पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे और सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं, ताकि इसकी खूबसूरती और रंगों की चमक बरकरार रहे.
यह भी पढ़ें: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को एक छात्रा ने दिया स्केच, आशीर्वाद यात्रा शुरू
यह है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर राज्यवासियों को होली की बधाई दी है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है, रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं. होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए. यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है. होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!