trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02772333
Home >>पटना

Coronavirus: देश के 11 राज्यों में पहुंचा कोरोना, देखें बिहार में कैसी चल रही हैं तैयारियां?

Coronavirus In Bihar: कोरोनावायरस को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. बिहार में अभी तक इस वेरिएंट का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने पूरी स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
K Raj Mishra|Updated: May 25, 2025, 11:02 AM IST
Share

Coronavirus In Bihar: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से दस्तक दे दी है. केरल से लेकर मुंबई और दिल्ली तक बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले चुके हैं.  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में पूरे देश में 23 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 363 हो गई है. कोरोना के नए वैरिएंट से बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत भी हो गई है. इसे लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. अस्पतालों को कहा गया है कि वे बेड और ऑक्सीजन का पर्याप्त इंतजाम कर लें. इस वेरिएंट को लेकर बिहार भी सतर्क हो गया है. राज्य में अभी तक इस वेरिएंट का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने पूरी स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी है.

बिहार के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक राज्य में JN.1 से संक्रमित कोई मरीज नहीं मिला है, लेकिन स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बिहार में पहले से ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP), गाइडलाइंस और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हैं. बीते दिन शनिवार को 23 नए कोरोना केस सामने आए. महाराष्ट्र के ठाणे में 8, राजस्थान-कर्नाटक में 5, उत्तराखंड-हरियाणा में 3-3, मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 और यूपी के नोएडा में एक मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड के नए मामले केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों से सामने आए हैं। हालांकि, ज्यादातर केस हल्के (माइल्ड) हैं और मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले होंगे नगरपालिका इलेक्शन, जानें कब पड़ेंगे वोट?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. विशेष रूप से मुंबई में 50 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे इसे नया हॉटस्पॉट माना जा रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें कि सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, चीन और थाईलैंड जैसे एशियाई देशों में कोविड मामलों में तेजी देखी जा रही है, जहां हाल ही में हॉन्गकॉन्ग में 30 से अधिक मौतें दर्ज की गईं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}