trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02863658
Home >>पटना

सावधान! 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर हो रही साइबर ठगी, अब तक दर्जनों केस दर्ज, अनजान लिंक पर न करें क्लिक

राज्य में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की सरकारी घोषणा के बाद साइबर अपराधियों ने ठगी का नया रास्ता निकाल लिया है. अब वे रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर लोगों से उनकी जानकारी ले रहे हैं और खाते से पैसे निकाल रहे हैं. पिछले सप्ताह ऐसे दो मामले सामने आए जिनमें करीब 2 लाख की ठगी हो चुकी है.

Advertisement
फ्री बिजली रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही ठगी
फ्री बिजली रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही ठगी
Saurabh Jha|Updated: Aug 01, 2025, 04:22 PM IST
Share

राज्य सरकार की ओर से आम लोगों को राहत देने के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना शुरू की गई है, लेकिन इस घोषणा का फायदा अब साइबर अपराधी उठा रहे हैं. साइबर ठग रजिस्ट्रेशन के नाम पर आम लोगों को फंसा रहे हैं और उनसे ठगी कर रहे हैं. लोग इस योजना के झांसे में आकर अपने बैंक खातों और पर्सनल जानकारी को साझा कर दे रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

साइबर थाना के डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया ने बताया कि बीते सप्ताह 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर दो अलग-अलग मामलों में करीब दो लाख रुपये की ठगी हो चुकी है. दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि यह एक नया तरीका है, जिससे आम लोग लगातार शिकार हो रहे हैं.

डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराधी अब टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. वहां टच करके कमाएं जैसी स्कीमों के तहत लोगों को लालच दिया जाता है और धीरे-धीरे उनसे ठगी की जाती है. इसके अलावा अपराधी फोन करके यह भी झूठ बोलते हैं कि परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में भर्ती है और तत्काल पैसे भेजने की बात करते हैं.

इन दिनों डिजिटल आर्टवर्क के नाम पर भी ठगी की नई घटनाएं सामने आ रही हैं. अपराधी लोगों को ऑनलाइन आर्टवर्क के लिए पेमेंट देने का झांसा देते हैं और फिर उन्हें किसी लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं, जिसके जरिए उनके बैंक खातों की जानकारी चुरा ली जाती है.

साइबर थाना को कई ऐसे मामले भी मिले हैं जिनमें लोगों को एटीएम ब्लॉक होने की सूचना देकर उनके कार्ड की जानकारी मांगी गई और फिर खातों से पैसे निकाल लिए गए. कुछ मामलों में तो लिंक भेजकर ओटीपी की मांग की गई और तुरंत खाते से बड़ी राशि गायब हो गई.

डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अनजान नंबर से आए कॉल पर विश्वास न करें. न ही किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक से जुड़ी जानकारी दें. उन्होंने कहा कि न तो लालच में आएं और न ही डरें, क्योंकि यही दो हथियार हैं जिनका इस्तेमाल साइबर ठग करते हैं.

पुलिस ने बताया कि अक्सर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी, बिजली विभाग का कर्मचारी या अस्पताल स्टाफ बताकर कॉल करते हैं. उनका मकसद सिर्फ एक होता है, डर फैलाकर आपके अकाउंट से पैसे निकालना. ऐसे कॉल आने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर सूचना दें.

प्रशासन ने साइबर अपराध को गंभीरता से लिया है. डीएसपी ने बताया कि लगातार लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. जल्द ही अलग-अलग जिलों में साइबर सुरक्षा को लेकर कैंपेन चलाया जाएगा, ताकि आम जनता ठगों के जाल में न फंसे.

इनपुट- सनी कुमार

ये भी पढ़ें- बिहार में दलित वोट बैंक पर कब्जे के लिए चिराग-मांझी में लगी होड़, बीजेपी खामोश

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}