Mauni Amavasya: मौनी अमावस्या के मौके पर 29 जनवरी, 2025 दिन बुधवार को बिहार के गंगा और गंडक समेत विभिन्न नदियों के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे. पटना, बक्सर, बेगूसराय, मुंगेर के गंगा घाटों पर बुधवार को लोग गंगा स्नान, ध्यान और पूजा-अर्चना करते नजर आए. श्रद्धालुओं में अधिकतर ने मौन व्रत के साथ गंगा में डुबकी लगाई और सुख-समृद्धि की कामना की. बक्सर के रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, सती घाट सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. ब्रह्म मुहूर्त में स्नान का विशेष महत्व होने के कारण लोग तड़के से ही घाटों पर जुटने लगे. श्रद्धालु स्नान के बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना कर अपने जीवन में सुख-शांति की कामना कर रहे हैं.
मौनी अमावस्या के मौके पर बेगूसराय में परम सलिला भागीरथी के उत्तरायणी गंगातट सिमरिया धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ के कारण सुबह से ही राजेंद्र सेतु पर जाम लगा हुआ है. बुधवार की अल सुबह से ही "हर-हर गंगे" के जयघोष के साथ गंगा तट पर लोगों का आना शुरू हो चुका है. गंगा में एक डुबकी लगाने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहने की उम्मीद है.
मान्यता है कि किसी भी दिन गंगा स्नान से मनुष्य के सारे पापों का शमन होता है जबकि मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान असीम फलदायी होता है. कहा जाता है कि मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान तथा भगवान शिव और माता के पार्वती के पूजन से मनुष्य के सारी इच्छा की सिद्धि होती है.
यह भी पढ़ें:महाकुंभ जाने वाले ध्यान दें... भगदड़ के बाद पटना से प्रयागराज की ट्रेनें कैंसिल
पटना में भी गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भारी तादाद देखी गई. सुबह से ही श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. मौनी अमावस्या को लेकर मंदिरों में भी भीड़ लगी है. वैशाली के हाजीपुर स्थित गंगा और गंडक का संगम स्थल कौनहारा घाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. गंगा और गंडक में स्नान के बाद ही पवित्र मन से श्रद्धालु स्नान के बाद पूजा पाठ में जुटे.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:'अक्षरा सिंह ने हिलाकर रख दिया, गुरु जी शॉक्ड', देखिए वीडियो
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!