Study in Canada: अगर आपने कनाडा में पढ़ाई करने का सपना देखा है, तो आपके लिए एक बड़ा बदलाव आया है. कनाडा सरकार ने विदेशी छात्रों के लिए पढ़ाई की लागत में वृद्धि का निर्णय लिया है. नए नियम के अनुसार अब छात्रों को पहले की तुलना में अधिक धन देना होगा. यह निर्णय नए साल से प्रभावी होगा और अब छात्रों को अपने बैंक खाते में 12.7 लाख रुपये होने चाहिए, जो कि पहले की 6.14 लाख रुपये से अधिक है.
कनाडा में पढ़ाई के लिए अन्य देशों की तुलना में कम खर्च आता है, जिसके कारण यहां बहुत सारे विदेशी छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं. सरकार के एक मंत्री ने बताया कि विदेशी छात्रों के लिए कनाडा में जीवनयापन की लागत पहले से ही 10 हजार अमेरिकी डॉलर पर बनी हुई थी, लेकिन अब इसे 20,635 डॉलर कर दिया गया है. यह निर्णय सिर्फ खर्च में वृद्धि को नहीं बल्कि विदेशी छात्रों को उचित आवास ढूंढ़ने में भी मदद करेगा. नए नियमों के अनुसार छात्रों को अपने आवास और पढ़ाई के लिए जो भी खर्च होगा, उसका आधा हिस्सा कागजात में दिखाना होगा.
कनाडा में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को नौकरी करने का भी मौका है. यहां की टॉप यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई होने पर भी खर्च अमेरिका और यूरोप की टॉप यूनिवर्सिटीज की आधी है. अगर छात्र के नंबर अच्छे हैं, तो उसे स्कॉलरशिप के साथ-साथ पार्ट-टाइम जॉब करने की भी परमिशन मिलती है, जिससे उसे अपनी पढ़ाई का खर्च आसानी से निकाल सकता है.
इस नए निर्णय से स्पष्ट है कि सरकार छात्रों को शोषण और वित्तीय असुरक्षा से बचाने का संकल्प कर रही है और छात्रों को जीवनयापन में सुधार करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़िए- विशेष राज्य के दर्जे के लिए सीएम नीतीश ने फिर बुलंद की आवाज, गिनाए इसके फायदे