trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02365335
Home >>पटना

Bihar: IAS संजीव हंस पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला से ED कर रही पूछताछ

Bihar News: बिहार ऊर्जा विभाग के पूर्व मुख्य सचिव IAS संजीव हंस पर गैंगरेप का आरोप लगा है. अब इस मामले में ईडी पीड़ित महिला से पूछताछ कर रही है. इससे पहले आय से अधिक मामले में ईडी इन दोनों (संजीव हंस और गुलाब यादव) की जांच कर रही है.   

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Aug 02, 2024, 06:56 PM IST
Share

Patna News: आईएएस संजीव हंस की मुस्किलें लगातार बढ़ते नजर आ रही है. संजीव हंस पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला ईडी कार्यालय पहुंची है. ईडी महिला से पूछताछ कर रही है. दरअसल, संजीव हंस पर अवैध संपति अर्जित करने मामले को लेकर ईडी ने पिछले दिनों छापेमारी की थी. छापेमारी में अवैध संपत्ति अर्जित करने के सबूत ईडी के हाथ लगे. जिसमें जमीन ,फ्लैट , सीएनजी पंप, रिसॉर्ट सहित मर्सिडीज गाड़ी का खुलासा ईडी की जांच में मिला है. 

मामले में लगातार छापेमारी हुई थी संजीव हंस के कार्यालय आवास में छापेमारी में कई दस्तावेज बरामद हुए थे. ईडी ने गुलाब यादव के घर पर भी छापेमारी की थी. सीधे तौर पर एक बड़ा आरोप है कि संजीव हंसते अपने पद पर रहते हुए अवैध संपत्ति को अर्जित करने का काम किया था. 

वहीं, गुरुवार को राज सरकार की ओर से ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव रहे संजीव हंस को उसके पद से हटा देने का काम किया है. संजीव हंस पर ईडी का शिकंजा लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को हड़ियाना और दिल्ली में ईडी की करवाई हुईं, जिसमें आरोपित आईएएस संजीव हंस के साले और पीए के आवास और कार्यालय में छापेमारी हुई.

अब आईएएस संजीव हंस पर गैंगरेप का बड़ा आरोप लगा है. पीड़ित महिला गायत्री यादव ने संजीव हंस पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. वह शुक्रवार को ईडी कार्यालय पहुंची और ईडी कार्यालय के समक्ष अपने तमाम घटनाओं की बातें ईडी अधिकारियों के सामने रखने का काम करेंगी.

Read More
{}{}