trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02700541
Home >>पटना

Patna EID Namaz: पटना के मस्जिदों में कितने बजे अदा की जाएगी ईद की नमाज? जानें टाइमिंग

Patna EID Namaz Timing: ईद के मौके पर नमाजी आज सुबह से ही ईदगाह में नमाज अदा करेंगे. राजधानी पटना में भी ईद की नमाज को लेकर तैयारियां चल रही है. ऐसे में इस खबर में हम बताएंगे कि पटना में कहां-कहां और किस समय नमाज होगी.

Advertisement
टना के मस्जिदों में कितने बजे अदा की जाएगी ईद की नमाज? जानें टाइमिंग
टना के मस्जिदों में कितने बजे अदा की जाएगी ईद की नमाज? जानें टाइमिंग
Shubham Raj|Updated: Mar 31, 2025, 07:16 AM IST
Share

EID Namaz Time Patna: आज मुस्लिम भाइयों का प्रमुख त्योहार ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है. नमाजी सुबह से ईदगाह में नमाज अदा करेंगे. राजधानी पटना में भी ईद की नमाज को लेकर तैयारियां चल रही है. ऐसे में इस खबर में हम बताएंगे कि पटना में कहां-कहां और किस समय नमाज होगी. बात पटना के सुन्नी मस्जिदों और ईदगाह की करें तो यहां नमाज का समय, गांधी मैदान में 7:30 बजे, पटना जंक्शन जामा मस्जिद 8:00 बजे, वेटरनरी ईदगाह 7:30 बजे, शनिचरा ईदगाह 6:30 बजे, कोतवाली मस्जिद 7:45 बजे, हाई कोर्ट मस्जिद 7:30 बजे, रामना रोड मस्जिद 7:30 बजे, अलीनगर मस्जिद 7:45 बजे, हज भवन मस्जिद 8:30 बजे, फकीरबाड़ा मस्जिद 7:45 बजे, दरियापुर मस्जिद 7:45 बजे, सब्जीबाग नई मस्जिद 7:45 बजे, मुरादपुर मस्जिद 7:45 बजे नमाज अदा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश-तेजस्वी यादव ने देशवासियों को दी ईद की बधाई, कहा- मिल-जुलकर खुशियां बांटें

इसके अलावा पटना सिटी में खानकाह एमदिया मंगल तालाब 7:15 बजे, शाही ईदगाह माखनपुर गुलजारबाग 8:30बजे, खानकाह शाह आरजां ईदगाह 7:30 बजे, मंगल तालाब सिटी स्कूल मैदान 7:00 बजे, खानकाह मुनएमिया मितन घाट 8:00 बजे, खानकाह फ़ैयाजिया सिमली 8:00 बजे, तकिया शरीफ मितन घाट 9:00 बजे, खनकाह शाह अरजानी सा अडजानी 7:30 45 बजे और दुल्ली घाट खानकहा अबुल फ़ैयाजिया में 8:30 बजे ईद की नमाज पढ़ाई जाएगी.

वहीं फुलवारीशरीफ क्षेत्र में खानकाह मुजीबिया 8:50 बजे, खानकाह फरीदीया 9:15 बजे, चौराहा मस्जिद 7:00 बजे, शाही संगी मस्जिद 7:30 बजे, ईदगाह फुलवारी शरीफ टमटम पड़ाव 8:30 बजे, नया टोला जामा मस्जिद 7:30 बजे, कुर्बान मस्जिद 7:30 बजे, उस्मान नगर कॉलोनी मस्जिद नोहसा 7:30 बजे, हारून नगर सेक्टर 1 8:00 बजे नमाज होगी. तो वहीं हारून नगर सेक्टर-1 में 8:00 बजे, हारून नगर सेक्टर 2 बड़ी मस्जिद 8:00 बजे, हारून नगर सेक्टर 3 मस्जिद 8:15 बजे, ईसापुर पुरानी मस्जिद 8:00 बजे, ईसापुर नूरी मस्जिद 7:30 बजे, बैतूलकरीम मस्जिद 7:45 बजे, खलीलपुरा मस्जिद 7:00 बजे, जामा मस्जिद शाहबाजपूरा 8:00 बजे, काजी नगर मस्जिद 7:45 बजे, सईदीया मस्जिद इसोपुर 7 बजे, मिन्हाज नगर मस्जिद में 7:30 बजे नमाज अदा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: CM नीतीश-तेजस्वी यादव ने देशवासियों को दी ईद की बधाई, कहा- मिल-जुलकर खुशियां बांटें

दानापुर क्षेत्र में दानापुर पोस्ट ऑफिस ग्राउंड बारीक पर 8:00 बजे, मिस्सी वाली मस्जिद गोला पर 7:30 बजे, करबला तकिया पर 7:00 बजे, पोस्ट ऑफिस वाली मस्जिद 7:30 बजे, शाहटोली मस्जिद 7:45 बजे, नासरीगंज पठान टोली मस्जिद 7:15 बजे, बीबी गंज मस्जिद 7:30 बजे, आनंद बाजार मस्जिद 7:00 बजे, मैनपूरा मस्जिद 7:30 बजे, बेहिशती मोहल्ला बाजार मस्जिद 7:00 बजे, लाल कोठी जामा मस्जिद 7:30 बजे, इसके अलावा दानापुर के खगोल में ईदगाह पर 7:45 बजे, जमालुद्दीन चक जामा मस्जिद 7:30 बजे, बड़ी खगौल जामा मस्जिद में 7:30 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी.

पटना की शिया मस्जिदों में नमाज का समय
मस्जिद शेख फतह अली मुगलपुरा में 8:00 बजे, बाउली मस्जिद 9:00 बजे, नवाब हज्जन मस्जिद 10:00 बजे, मुरादपुर शिया मस्जिद 9:00 बजे, इमामबांदी बेगम शिया मस्जिद गुलजारबाग 10:00 बजे, मस्जिद मुल्ला शादमान गोलखपर 9:30 बजे, अलीनगर शिया मस्जिद 9:00 बजे, मस्जिद नोजर कटरा 10:30 बजे, पत्थर की मस्जिद 9:30 बजे और शिया मस्जिद शबिस्तान में 8:00 बजे नमाज होगी.

इनपुट- रूपेन्द्र श्रीवास्तव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}