trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02693375
Home >>पटना

Bihar Board 12th Result 2025: घबराएं नहीं 12वीं फेल होने वाले स्टूडेंट्स, मिलेगा ये मौका

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड का आज दोपहर 1 बजकर 15 पर 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. ऐसे में बहुत से विद्यार्थी डर हुए हैं कि आखिर वो फेल हो गए तो आगे क्या होगा?.

Advertisement
बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड
Shubham Raj|Updated: Mar 25, 2025, 11:14 AM IST
Share

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आज 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 25 मार्च 2025 (दिन- मंगलवार) को दोपहर 1:15 पर परिणाम घोषित किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड तीनों संयाकों (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) का रिजल्ट एक साथ आज ही जारी करेगा. जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों को मिलाकर परीक्षार्थी के लिए 33 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य है. इससे कम प्रतिशत होने पर स्टूडेंट को 12वीं फेल माना जाएगा. ऐसी स्थिति में फेल हुए विद्यार्थियों के पास क्या-क्या विकल्प हैं. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट देखने से पहले ना करें ये 5 गलतियां, वरना पछतावा होगा

ये हैं विकल्प
अगर किसी विद्यार्थी को परीक्षा में कम नंबर आ जाए या एक-दो विषियों में फेल हो जाए, तो ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स के पास स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा का विकल्प बचता है. स्क्रूटनी नंबर बढ़ाने के लिए दी जाती है. जबकि कंपार्टमेंटल एग्जाम फेल विद्यार्थी के लिए होती है. आवश्यकता अनुसार इन दिनों का उपयोग करके आप परीक्षा में अपना बढ़वा सकते हैं और पास हो सकते हैं. दरअसल, स्क्रूटनी का इस्तेमाल स्थिति में किया जाता है, जब किसी को कम नंबर आया हो और उसे लगता है कि मेरा नंबर ज्यादा होना चाहिए. ऐसे में स्क्रूटनी की मदद से आप अपनी कॉपी फिर से चेक करवा सकते हैं. जबकि कंपार्टमेंटल एग्जाम उन छात्रों के लिए होता है, जो एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं. इस परीक्षा को देकर विद्यार्थी उसी साल पास हो सकते हैं.

33 प्रतिशत लाना अनिवार्य
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है. इससे कम प्रतिशत होने पर स्टूडेंट को फेल माना जाएगा. जिसके बाद परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा देकर रिजल्ट सुधार सकते हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}