trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02835734
Home >>पटना

वैभव सूर्यवंशी के लिए दिखीं फैनगर्ल्स की दीवानगी, राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहन 6 घंटे ड्राइव कर पहुंचीं मिलने

Vaibhav Suryavanshi Fan Moment: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए 52 गेंदों में शतक ठोककर नया रिकॉर्ड कायम किया है. उनकी पारी ने न सिर्फ मैच का रुख पलटा, बल्कि फैंस का दिल भी जीत लिया. दो युवा लड़कियों ने उनसे मिलने 6 घंटे का सफर तय किया, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है.

Advertisement
वैभव सूर्यवंशी की एक झलक पाने वॉर्सेस्टर पहुंचीं फैनगर्ल्स
वैभव सूर्यवंशी की एक झलक पाने वॉर्सेस्टर पहुंचीं फैनगर्ल्स
Saurabh Jha|Updated: Jul 11, 2025, 03:35 PM IST
Share

Vaibhav Suryavanshi Fangirls: महज 14 साल की उम्र में भारत का युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद, अब वो इंग्लैंड में युवाओं की वनडे सीरीज में छा गया है. इंग्लैंड U19 के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में भारत U19 की जीत में वैभव की बल्लेबाजी ने बड़ी भूमिका निभाई.

सीरीज के चौथे वनडे मुकाबले में वैभव ने महज 52 गेंदों में शतक जड़कर सभी को चौंका दिया. ये यूथ वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज़ शतक है. उन्होंने अंततः 143 रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता, क्लास और आत्मविश्वास तीनों झलकते हैं. क्रिकेट जगत के जानकारों के मुताबिक वैभव की इस उम्र में इतनी समझदारी और तकनीक असाधारण है.

 

 

वैभव की लोकप्रियता सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है. हाल ही में एक खबर सामने आई कि दो लड़कियां आन्या और रिवा, जो वैभव की ही उम्र की हैं, उनसे मिलने के लिए 6 घंटे का सफर तय कर वॉर्सेस्टर पहुंचीं. दोनों राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने वैभव से मिलने आईं और उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार किया.

राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इस खास पल को साझा करते हुए लिखा, 'इसलिए हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन फैंस हैं. वॉर्सेस्टर तक 6 घंटे की ड्राइव की, गुलाबी जर्सी पहनकर पहुंचे, और वैभव व टीम इंडिया के लिए जोरदार चीयर किया.'

बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में वैभव ने अपनी बल्लेबाज़ी और लक्ष्य के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मैं शुभमन गिल से प्रेरणा लेता हूं. वो 100-200 रन बनाने के बाद भी रुकते नहीं, टीम को आगे बढ़ाते हैं.' वैभव ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि वो और लंबा खेलते, क्योंकि अभी भी 20 ओवर बचे थे. लेकिन एक शॉट पर पूरी ताकत नहीं लगाने की वजह से वो आउट हो गए. आगे उनका लक्ष्य है कि वो लंबी पारियां खेलें और टीम के लिए अधिक समय तक टिके रहें.

ये भी पढ़ें- गोपाल खेमला हत्याकांड के बाद भी नहीं थमा अपराध, 7 दिनों में 4 जगह गोलीबारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}