trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02875374
Home >>पटना

राबड़ी देवी के बहनोई हरिलाल यादव का निधन, तेजस्वी और तेज प्रताप पहुंचे रूबन अस्पताल

गोपालगंज जिले के रामपुर भैंसही गांव के निवासी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बहनोई हरिलाल यादव का सोमवार को पटना के रूबन अस्पताल में निधन हो गया.

Advertisement
तेजस्वी और तेज प्रताप
तेजस्वी और तेज प्रताप
Saurabh Jha|Updated: Aug 10, 2025, 11:30 PM IST
Share

गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के रामपुर भैंसही गांव के निवासी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बहनोई हरिलाल यादव का सोमवार को पटना के रूबन अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन की खबर मिलते ही न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे इलाके और राजनीतिक हलकों में शोक की लहर फैल गई.

निधन की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भी अस्पताल जाकर अंतिम बार उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके पुत्र अमरजीत यादव भी वहीं मौजूद थे. नेताओं ने उनके परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

स्थानीय लोगों के अनुसार, हरिलाल यादव अपने सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे. वे अपने गांव और आसपास के इलाकों में सम्मानित और लोकप्रिय थे. उनके निधन को लोग व्यक्तिगत क्षति मान रहे हैं. क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनकी कमी को पूरा करना मुश्किल होगा.

उनके निधन के बाद रामपुर भैंसही समेत आस-पास के गांवों में शोक का माहौल है. लोग उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. ग्रामीणों का मानना है कि यह कुचायकोट क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है. हर कोई उन्हें उनके सहज स्वभाव और मददगार प्रवृत्ति के लिए याद कर रहा है.

ये भी पढ़ें- VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने फूलन देवी की जयंती पर किया नमन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}